scriptऐसा क्या है इन Girls Boys में कि कभी हार नहीं मानते | Letest Boys Girls Hindi News Neemuch | Patrika News

ऐसा क्या है इन Girls Boys में कि कभी हार नहीं मानते

locationनीमचPublished: Aug 20, 2018 11:59:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

एक बार जिससे भिड़ जाते हैं उसे देते हैं पटकनी

Letest Boys Girls Hindi News Neemuch

Sports, sports grounds, sportsmen, sports ministries, blooming department, sports department, Katni News

नीमच. ये युवा किसी के सामने घुटने नहीं टेकते। न ही इन्हें किसी से डर लगता है। ये करते अपनी मर्जी की हैं। जब भी सामने कोई आता है तो पूरी ताकत और मुस्तैदी से उसका सामना करते हैं। सामने वाले पर इतना हावी हो जाते हैं कि वो मैदान छोड़कर भागने को मजबूर हो जाता है।
इन 33 बच्चों ने दिखाया अपना दम
36वीं सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता का आयोजन युद्धपोत कराटे एसोसिएशन मध्य प्रदेश के बैनर तले 18 व 19 अगस्त को रेलवे इंस्टिट्यूट भोपाल में किया गया। जिसमें नीमच जिले व अन्य जिले से लगभग 500 से भी अधिक कराटे खिलाडिय़ों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें नीमच जिले से 36 दलीय टीम ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नीमच जिले को युद्धपोत कराटे एसोसिएशन मध्य प्रदेश के जनरल सेके्रटरी शहीद शेख ने ऑफ द शील्ड प्रदान की। इसमें 33 कराटे खिलाडिय़ों ने नीमच जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 19 स्वर्ण, २५ रजत, 11 कास्य पदक सहित कुल 55 मेडल काता एवं फाइट इवेंट में प्राप्त कर मैन ऑफ द शील्ड पर अपना कब्जा जमाते हुए नीमच जिले का नाम रोशन किया। इसलिए नीमच जिले के कोच मनोज सिंह लोधा, मैनेजर प्रीति मिश्रा एवं पीटीआई सुनील यादव को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को उत्साहित करने में एबीपीएस के प्राचार्य जिला कराते संघ एवं जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी एवं परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रतियोगिता जीतने पर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । 36वीं सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में जितने भी खिलाड़ी भाग लेने नीमच से गए थे सभी कड़ी मेहनत और परिश्रम के दाम पर इस मुकाम पर पहुंचे है। इन खिलाडिय़ों के अनुशासन की वजह से ही इस उपलब्धि को हासिल कर सके हैं। किसी के सामने घुटने नहीं टेकते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो