scriptइस समाज ने सीएम के लिए खड़ी की चुनौती, कहा हमें टिकट दो अन्यथा … | Letest CM BJP LETEST HINDI NEWS | Patrika News

इस समाज ने सीएम के लिए खड़ी की चुनौती, कहा हमें टिकट दो अन्यथा …

locationनीमचPublished: Sep 02, 2018 10:16:37 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

ऐसा क्या कह दिया समाजजनों यहां पढ़ें
 
 

Letest CM BJP LETEST HINDI NEWS

समाज की ओर से जसराज मेहता को प्रत्याशी बनाए जाने का किया समर्थन।

नीमच. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के लिए इस समाज ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। अब तक भाजपा की ओर से इस समाज को कभी प्रतिनिधित्व नहीं मिला, जबकि क्षेत्र में हजारों की संख्या में समाज के मतदाता के मतदाता है। हमेशा भाजपा के हित में ही मतदान करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है कि इस समाज को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए।

क्यों रखी मांग यहां पढ़ें
रविवार को भादवामाता में नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज का स्नेह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में मध्यप्रदेश झोन के सैकड़ों सदस्यों ने शिरकत की। राजनीति में सक्रियता के मद्देनजर जसराज मेहता को विधानसभा चुनाव में नीमच क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने का समाजजनों ने पुरजोर समर्थन किया। भादवामाता में समाजजनों ने तय किया कि पिछले लंबे समय से समाज भाजपा के लिए समर्पित रहा है। विधानसभा में समाज के लगभग 40 हजार मतदाता हैं। नीमच विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से मांग उठती रही है कि ब्राह्मण समाज का क्षेत्र में प्रतिनिधित्व होना चाहिए। इस पर समाजजनों ने अपनी मुहर लगाई और एक स्वर में जसराज मेहता को भाजपा से प्रत्याशी बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। समाजजनों का कहना था कि समाज का राजनीतिक दृष्टि से काफी योगदान है। सम्मेलन में राजस्थान से भी बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। राजस्थान से आए समाजजनों ने भी कहा कि जसराज की दावेदारी से नीमच राजस्थान का सीमांत जिला होने के कारण इसका वहां भी पड़ेगा। वहां के लोग भी अपने प्रत्याशी के लिए लगन से काम करेंगे। पाटीदार समाज धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन में समाज की धर्मशाला निर्माण को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इसपर मेहता ने समाज की धर्मशाला निर्माण में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने भादवामाता में अपनी डेढ़ बीघा जमीन समाज को धर्मशाला निर्माण के लिए सहर्ष दान में देने की घोषणा की। बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। इसमें यह तय किया गया कि समाज में किसी के निधन पर होने वाले मृत्यु भोज को सीमित किया जाएगा। भोज में केवल एक मिठाई ही रखी जाएगी। दीपावली के बाद समाज का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। भादवामाता में जल्द धर्मशाला निर्माण पर भी सभी ने सहमति दी। उपस्थित सदस्यों में से धर्मशाला निर्माण के लिए 52 सदस्यों का एक विशेष ट्रस्ट बनाया गया। इन सदस्यों ने धर्मशाला निर्माण के लिए 51-51 हजार रुपए का प्रारंभिक सहयोग देने की घोषणा की। ट्रस्ट में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया। मेहता ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज में जागृति लाना है। समाज में एकता स्थापित करने के साथ ही शिक्षा और सामाजिक उत्थान की दिशा में मिलजुलकर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। प्रयास यह भी करेंगे कि समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़े और उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ न हो। सम्मेलन की अध्यक्षता देवीलाल पटेल ने की। सम्मलेन को जगदीश मेनारिया थानेदार, नाथूलाल मेनारिया, पूर्व सरपंच बाबूलाल नागदा ने भी संबोधित किया। संचालन सुरेश नागदा व डमरलाल नागदा ने संयुक्त रूप से किया। आभार राजू नागदा ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो