scriptफिर क्या हुआ कि दर्जन भर लोगों को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती | Letest Crime News In Hindi Neemuch | Patrika News

फिर क्या हुआ कि दर्जन भर लोगों को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

locationनीमचPublished: Aug 26, 2018 01:43:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

प्रशासन की उदासीनता की वजह से बन रहे ऐसे हालात

crime news

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

नीमच. एक बार नहीं लगातार ऐसे हालात निर्मित हो रहे हैं जिनकी वजह से बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। मंदसौर में हुई घटना के बाद भी प्रशासन कार्रवाई के प्रति उदासीन बना हुआ है। हादसे दर हादसे हो रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारी औपचारिकता पूरी करने अस्पातल पहुंच जाते हैं।

कब तक बनेंगे ऐसे हालात
रविवार सुबह करीब 6-6.30 बजे अहमदाबाद से नीमच की ओर आ रही अभिषेक ट्रेवल्स की बस क्रमांक आरजे 09-पीए 3915 सकराना घाटी के यहां पलट गई। बताया जाता है कि हादसा बस के आगे चल रहे तीन बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ। जैसे ही चालक ने बस को साइड में लिया बस फिसलकर एक पलटी खा गई। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूप पर देने से एम्बुलेंस और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। घायलों का उपचार भी तुरंत शुरू हो गया था। बताया जाता है कि चालक की सूझबूझ की वजह से बस में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई। कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। घायलों में भावना पति राहुल ठाकुर (26) निवासी अहमदाबाद, पूरण पति शिव तिवारी 30 वर्ष निवासी रतलाम, सीमा पति राहुल 19 निवासी बनेड़ा जिला नीमच, इंद्रमल पति महावीर 29 वर्ष निवासी मंदसौर, विनोद पिता राजाराम 19 वर्ष निवासी साठखेड़ा मंदसौर, उमाशंकर पिता मईड़ा 35 वर्ष निवासी कैलाशपुर भानपुरा जिला मंदसौर, संतोष भाई पति लक्ष्मीनारायण 70 वर्ष निवासी नामली भानपुरा, लक्ष्मीनारायण पिता आमिर 36 वर्ष निवासी नामली भानपुरा जिला मंदसौर, इंदुबाला पिता महावीर जाती कुमावत 10 वर्ष निवासी नरसिंहपुरा मन्दसौर, भगवती पति महावीर कुमावत 35 वर्ष नरसिंहपुरा मंदसौर, संतोष पिता लक्ष्मीनारायण 70 निवासी नामली भानपुरा जिला मंदसौर, ऐश्वर्या पिता मुकेश 11 निवासी धनोतिया, प्रमिला पति मुकेश धनोतिया निवासी अहमदाबाद ३८, दीपक पिता महावीर कुमावत 16 निवासी जाजेपुरा थाना नरसिंहपुरा जिला मन्दसौर शामिल हैं। अभिषेक ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से भानपुरा चलती है। राखी की वजह से भी बड़ी संख्या में महिलाएं बस में सवार थीं। गनीमत रही कि बस केवल एक तरफ झुककर लेट गई। यदि पलटी खा जाती तो नि:संदेह बड़ी संख्या में यात्री घायल होते। पूर्व में हुए बस हादसों के बाद भी प्रशासन की ओर से सख्ती से कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी का परिणाम है इस तरह के हादसे निरंतर हो रहे हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कुछ घायल निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो