scriptऐसा क्या किया पुलिस ने कि अब अपराधी नहीं बच पाएंगे | Letest Crime News In Hindi Neemuch | Patrika News

ऐसा क्या किया पुलिस ने कि अब अपराधी नहीं बच पाएंगे

locationनीमचPublished: Sep 20, 2018 11:14:29 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

10 लाख लूटने वाले आरोपी भी इसी कारण पहुंचे पुलिस की जद में

crime

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

नीमच. अब कोई भी अपराधि घटना को अंजाम देने के बाद यह सोचकर खुले नहीं घूम सकता कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी। गुरुवार को पुलिस ने जिन 3 शातिर बदमाशों को पकड़ा है उनतक पहुंचने में भी इन्हीं सबका साथ रहा है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से धराए बदमाश
पिछले महीने मनासा में बैंक से रुपए निकालकर जा रहे वृद्ध दम्पति को दो माटरसाइकिल सवारों ने लूट लिया था। बदमाश दम्पति से एक लाख 60 हजार रुपए लूट ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बदमाश इसी साल जेल से छूटे थे। तीनों ने मिलकर पिछले 5 महीने में मध्यप्रदेश और राजस्थान में 9 वारदातों को अंजाम दिया। इन वारदातों में बदमाशों ने 10 लाख 20 हजार रुपए की लूट की। लूट की वारदाता को अंजाम देने के लिए तीनों शातिर बदमाश पहले बाइक चुराते थे। बाइक चोरी करने के बाद बैंक सहित ऐसे स्थान की रैकी करते थे जहां से वे घटना को अंजाम दे सके। ऐसी ही घटना को बदमाशों ने 24 अगस्त 2018 को मनासा में अंजाम दिया था। सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी प्रभुलाल सालवी दोपहर में स्टेट बैंक मनासा से एक लाख 60 हजार रुपए निकलवाकर जा रहे थे। इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश बेग छीनकर भाग गए। इस घटना के संबंध में मनासा थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सायबर सेल टीम की भी मदद ली गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसने बैंक में किसी प्रकार का लेन देन नहीं किया। संदिग्ध दिखाई देने पर संबंधित व्यक्ति की तलाश की गई। अन्य सीसीटीवी फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि तीन लोगों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जांच करने पर यह भी पता चला कि तीनों एक ही बाइक पर आए थे। जिस स्थान पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वहां से थोड़ी दूर एक आरोपी उतर गया था। वारदात वाले स्थान से थोडी दुर एक आरोपी उतर कर पैदल चला गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों के फोटो प्राप्त कर सायबर सेल के माध्यम से जांच को आगे बढ़ाया गया। जांच में पता चला कि घटना में पितलवाड़ी थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान के सद्दाम मुसलमान, होशियार मुसलमान एवं लाल मोहम्मद मुसलमान शामिल हैं। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने मनासा की घटना को अंजाम देना कबूल लिया। आरोपियों से बुजुर्ग दम्पति से लूट गए एक लाख 60 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। लूट की राशि तीनों आरोपियों ने आपस में बांट ली थी। जिस बाइक का बदमाशों ने लूट में उपयोग किया था वो चोरी की थी।

तीनों आरोपी इस साल छूटे से जेल से
मनासा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी लाल मोहम्मद एवं होशियार खान जनवरी 18 में तथा सद्दाम फरवरी 18 में ही जेल से छूट थे। लाल मोहम्मद उर्फ लाला पिता रफीक मोहम्मद (21) निवासी पितलवाड़ी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ का होकर कानोर जेल, निम्बाहेड़ा जेल एवं चित्तोडग़ढ़ में बाल संप्रेषण गृह में बंद रहा है। सद्दाम उर्फ सद्दू पिता इस्माईल खान (28) निवासी पितलवाड़ी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ का होकर कानोर, भीलवाड़ा तथा उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा है। उदयपुर सेंट्रल जेल में वो देवगढ़ लूट के मामले में तीन साल की सजा मिलने पर बंद रहा। वर्तमान में वो जमानत पर है। होशियार खान पिता हकिम खान (31) निवासी खेरमालिया थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौडग़ढ़ का होकर राजसमंद, कपासन तथा उदयपुर सेंन्ट्रल जेल में बंद रहा है। उदयपुर सेंट्रल जेल में वो भी देवगढ़ के लूट मामले में 3 साल की सजा मिलने पर बंद रहा। वर्तमान में वो भी जमानत पर है।

राजस्थान में दिया 8 वारदातों को अंजाम
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। तीनों ने मनासा की घटना के अतिरिक्त 8 अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। तीनों ने जिन वारदातों को अंजाम दिया इनमें से ५ की दर्ज हैं। 4 वारदातें थानों पर दर्ज ही नहीं हुई हैं। एसपी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के थाना धरियावद में 10 मई 18 को उदयपुर के एक व्यापारी से 4 लाख 50 हजार रुपए लूटे थे। राजसमंद जिले के थाना केलवा में 12 अगस्त 18 को एक मोबाइल एजेंट का कलेक्शन से भरा बेग लूटा था। बेग में 58 हजार रुपए थे। उदयपुर जिले के फतेहनगर में 5 सितंबर 18 को एक व्यापारी से एक लाख 50 हजार रुपए से भरा बेग लूटा। अजमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 सितंबर 18 को एक व्यापारी से कलेक्शन के 48 हजार रुपए से भरा बेग लूटा। इसके अतिरिक्त 4 अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है जो किसी थाने पर दर्ज नहीं है। इसमें जिला राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में तीन महीने पहले द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्कूटर की डिक्की में से 50 हजार रुपए चुराए। इसी जिले के थाना केलवा से केलवा चौपाटी में एक व्यापारी से 53 हजार रुपए से भरा बेग छीनकर भाग गए थे। चित्तौडग़ढ़ जिले के आवरीमाता क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की और अजमेर में वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल वहीं छोड़ कर भाग आए। राजस्थान में ही उदयपुर थाना क्षेत्र में 3 महीने पहले मंडी में 50 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया।
21 तक रिमांड पर हैं
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का रिमांड मांगा गया था। कोर्ट से 21 सितंबर तक का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपियों से मोबाइल, वारदात के दौरान पहने कपड़े, वारदात में उपयोग की बाइक आदि बरामद करना है।
– किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी मनासा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो