script

Good News यहां महिलाओं ने किया कुछ ऐसा कि होने लगी चर्चा

locationनीमचPublished: Apr 08, 2019 01:19:16 pm

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

हुए विभिन्न आयोजन ली मतदान की शपथ

Letest News In Hindi Neemuch

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में मेहंदी दिखाते हुए महिलाएं और युवतियां।

नीमच. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य गुरु श्री महर्षि गौतम की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान नीमच के बरूखेड़ा रोड पर स्थित समाज के भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें सर्वप्रथम विश्व शांति हेतु महर्षि गौतम की पूजा अर्चना करते हुए हवन का आयोजन किया गया। समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए हवन में आहुतियां डाली।

मतदान करने की ली शपथ

समाज के अध्यक्ष डा. बृजेंद्रप्रसाद शर्मा व सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि गौतम जयंती पर समाजजनों के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसमें बालिका वर्ग के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए आकर्षक रंगोली बनाई। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में युवतियों ने बहुत ही सुंदर हाथ रचे। चम्मच रेस व चेयर रेस प्रतियोगिता का न सिर्फ प्रतिभागियों ने आनंद लिया। संगीत प्रतियोगिता के दौरान हर वर्ग के महिला पुरूष व बच्चों ने मधुर गीत व भजन प्रस्तुत किए। अंताक्षरी व संस्कृत श्लोक गायन का भी आयोजन किया गया। इसमें युवा वर्ग के बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एक मिनट प्रतियोगिता भी रखी गई। समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं का भी सम्मान किया गया। परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया। गौतम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों ने लोकतंत्र के महाकुंभ में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली। समाज के अध्यक्ष डा. राजेंद्रप्रसाद शर्मा व सचिव दिनेश शर्मा के साथ प्रोफेसर संजय जोशी ने सभी समाजजनों को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो