नीमचPublished: May 25, 2023 08:52:19 pm
दीपेश तिवारी
- किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर जांच में खुला मामला
नीमच@वीरेंद्र सिंह राठौड़
एक किसान लंबेे समय से हाथ में कागजों का पुलिंदा लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, वह भी सिर्फ यह बताने के लिए वह जिंदा है। असल में सरकारी रिकॉर्ड में किसान को मृत बता दिया गया है। किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर पड़ताल हुई तो पता चला कि किसान तो सरकारी कागजों में मृत घोषित किया है। मामला पिपल्या नथावात गांव का है। आरोप है कि पटवारी ने किसान को रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया है, जबकि वह जीवित है। मई 2021 से उसे मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है।