एक युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह रोजगार की तलाश में मुस्लिम युवक के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच साथ रहने की बात हुई और दोनों निंबाहेड़ा में रहने लगे। बाद में युवक के परिवार को पता चला तो युवक की मां ने दोनों को बुलाकर निकाह करवा दिया।
यह भी पढ़ेंः 67 साल की महिला को हुआ 28 साल के लड़के से प्यार, लिव इन एग्रीमेंट को कराया रजिस्टर
निकाह के कुछ दिन बाद ही उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाने लगा। शादी से पहले उससे धर्म परिवर्तन को लेकर किसी ने कोई बात नहीं की थी। जब वह नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी। दर्म परिवर्तन के लिए पति और उसकी मां सहित परिवार के लोगों का दबाव बढ़ने लगा और रोज रोज की मारपीट से तंग आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
यह भी पढ़ेंः Zomato की रफ्तार पर लगाम, 10 मिनट में होगी होगी फूड डिलेवरी!
नीमच की युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी ने मामले की जांच करते हुए जबरन धर्मांतरण करवाने के आरोप में दो महिलाओं और दो युवकों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद चोरों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीन आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया है। जिले