घटना के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी सकते में आ गए, जिसके बाद एडीएम नेहा मीणा ने सम्बंधित पंचायतों के सीएमओ और एसडीएम को बुलवा कर उक्त ठेकेदार के त्वरित भुगतान के निर्देश दिए। साथ ही, एडीएम ने तीनों सीएमओ को चेतावनी भी दी कि, अगर आने वाली 25 मई तक उक्त ठेकेदार का भुगतान नहीं होता तो तीनों सीएमओ को निलंबित कर दिया जाएगा, जिसके बाद उक्त युवक को 108 के ईएमटी ब्रह्मानंद पाटीदार और पायलेट कमलेश रावत द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- पानी तलाशते हुए रिहायशी इलाके में आ घुसा भालू, फिर भीड़ ने किया ऐसा कि वायरल हो रहा वीडियो
पीड़ित ने बताया आत्मदाह के प्रयास का कारण
उक्त मामले में पीड़ित सुनील सागर द्वारा बताया गया कि, उनके पिता प्रेम सागर कुमावत द्वारा वर्ष 2019 में रतन गढ़, सिंगोली और डीकेन नगर पंचायत में सरकारी ठेका लिया गया था, जिसमें गुढहोला मार्ग बीएम डब्लू रोड जिसकी लागत 31 लाख 93 हजार, गोरेश्वर महादेव मंदिर सामुदायिक भवन जिसकी लागत 14 लाख 23 हजार और इसी प्रकार देवतलाई में पेवर ब्लाक का कार्य, जिसकी लागत 4 लाख 37 हजार है। कार्य पूर्ण कर पंचायतो को सौप दिए गए, लेकिन पंचायत द्वारा आज तक इनका भुगतान नहीं किया गया, जिसको लेकर की बार आवेदन दिए गए थे जिसके चलते आज ठेकेदार के पुत्र सुनील सागर द्वारा पेट्रोल छिड़क कर आत्म दाह का प्रयास किया गया था।
यह भी पढ़ें- योजना पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार, फिर भी पानी को तरस रहे कई क्षेत्र, ब्लैक लिस्टेड कंपनी कर रही काम
25 मई तक हो जाएगा ठेकेदार का भुगतान
वही उक्त मामले में एडीएम नेहा मीणा ने बताया कि, रतनगढ़, सिंगोली और डीकेन पंचायतों में विकास कार्य का भुगतान बाकी था, जिसको लेकर ठेकेदार द्वारा आवेदन दिए थे कुछ भुगतान हो चुका है, फंड नहीं होने के कारण कुछ भुगतान बाकी रह गया है। सभी सीएमओ को जल्द से जल्द भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। 25 मई तक संभवत: भुगतान कर दिया जाएगा।