script

भाजपाइयों ने इंसानियत ही खत्म की, मनासा की घटना ने शर्मसार किया

locationनीमचPublished: May 22, 2022 12:51:00 am

Submitted by:

Mukesh Sharaiya

भाजपा के राज में अनीति की सारी हदें पार

भाजपाइयों ने इंसानियत ही खत्म की, मनासा की घटना ने शर्मसार किया

अजीत कांठेड़

नीमच । जिला कांग्रेस नीमच के अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने आरोप लगाया कि मनासा की घटना असाधारण है यह भाजपा की साम्प्रदायिक द्वेष के बौये बीज की फसल है , जो देश को खत्म करने पर आमादा है । भाजपा सत्ता के लालच में साम्प्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर रही है। समुदाय में एक दूसरे के प्रति वेमस्य द्वेष बढ़ा रही है । धार्मिक भेदभाव बढ़ा कर सामुदायिक एकीकरण का लाभ उठा कर सत्ता में बने रहने के लिए जो खट कर्म भाजपाइयों ने किए उनके परिणाम इतने दुर्भाग्यपूर्ण आ रहे है ।
एक निर्दोष अस्वस्थ सज्जन हो गए शिकार
कांठेड़ ने कहा कि एक भाजपाई वर्ग द्वेष से बुरी तरह ग्रस्त है कि वह अज्ञात व्यक्ति जिससे उसका कोई परिचय नही हे लेना देना नही है बगैर उसकी स्वास्थ्य मानसिकता की जांच किये उसे गैर हिन्दू (मुस्लिम) समझ कर बुरी तरह मारपीट पर आमादा हो जाता है। यह संस्कार उसे निरन्तर द्वेष फैला रही प्रवर्ति के फलस्वरूप ही मिले है । शायद उसकी समझ यह रह होगी कि इस मारपीट से उसने कौम की मदद की, कौम में उसके साहस की सराहना होगी अभिनन्दन होगा । आज ऐसी विद्वेष कारी प्रवर्ती से ग्रसित समुदाय बढ़ता जा रहा है। यह निरन्तर झूंठे दुष्प्रचार का सहारा लेकर किया जा रहा है। दुर्भाग्य जैन परिवार के एक निर्दोष अस्वस्थ सज्जन इसके शिकार हो गए। उनके साथ की गई मारपीट से उनका निधन हो गया । घटना का वीडियो बनाना और उसे प्रसारित करना बहुत ही बड़े साहस का काम है मारपीट करने वाले व वीडियो बनाने वाले सज्जन को अनुमान होगा कि उनके साहस की प्रशंसा होगी उन्हें वर्ग के रक्षक व सेनानी का दर्जा मिलेगा । मृतक की पहचान होते ही मामला उल्टा हो गया । घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया । यदि मृतक अन्य समुदाय का ही होता तो अभियुक्त को साधुवाद देने वाले उसकी सराहना करने वाले बहुत मिल जाते । नीमच मनासा की घटना ने देश भर के समाचारो में प्रमुख जगह बना ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है अभियुक्त गिरफ्तार भी होगा मुकदमा भी चलेगा निर्णय सजा भी हो सकती है बरी भी हो सकता है । किंतु बड़ा प्रश्न यह कि यह प्रवर्ती मानसिकता कौन बना रहा है इंसान के मन मे दूसरे इंसान के प्रति इतना द्वेष कौन भर रहा है इसकी जांच जरूरी है व निदान भी जरूरी है। कांठेड़ ने कहा यह देश महावीर का है, बुद्ध का है जिनकी अहिंसा की विश्व भर में गूंज है । महावीर व बुद्ध के दिये अहिंसा के हथियार से हमने स्वंतत्रता पाई प्रेम व भाई चारा चुना। समानता व समान अवसर के लिए संविधान बनाया हम परस्पर प्रेम भाई चारे से एक जुट रह कर ही विश्व को
शांति का संदेश दे सकते है। वर्ग विद्वेष बढ़ा कर राजनीति करने वाले साथियो को यह रास्ता छोड़ना चाहिए ।आज एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गईं । कल किसी अन्य को इसकी बलि नही चढ़ना पड़े इसके लिए विचार करना चाहिए । आप सौ वर्ष सत्ता में रहे किन्तु लोगो को बांटिए मत एक जुट रखिये विद्वेष का जहर मत बांटिए प्रेम के भाई चारे के सद्भावना के संवाहक बनिये । मनासा के इस एपिसोड ने अपने अंचल को देश दुनिया मे नीचा दिखाया है इसकी
पूर्ति नहीहो सकती ।दिवंगत आत्मा को जिला कांग्रेस परिवार की और से विनम्र श्रध्दांजलि ईश्वर परिजनों को इस कभी न भूलने वाले दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे । यह अवसर राजनीति करने का नही है राजनीति करनेवालों के आत्मचिंतन का है ।इंसान व इंसानियत दोनों बचाने का है। इसमें हम सफल रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो