भारतमाता की तस्वीर भेंटकर किया सम्मानित
उल्लेखनीय है कि दिव्य आयोजन जनजागरण सर्व समाज के बैनर तले पंडित शैलेश प्रमिला जोशी द्वारा संकल्पित 31 शृंखलाबद्ध अयोजनों की कड़ी मे 30 वे आयोजन के रूप में आयोजित किया गया। इसमें सर्वसमाजजन बड़ी संख्या में सपरिवार सम्मिलित हुए। इस धार्मिक व गौरवमयी आयोजन में उपस्थित बालाजी भक्त आस्था और भक्ति के रंग में रंग गए। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति व जन जागरण के इस अनूठे आयोजन में विशेष रूप से जालना महाराष्ट्र पधारे पंडित मनोज महाराज गौड़ द्वारा भक्ति भाव से परिपूर्ण सरल व सौम्य शैली में सुंदरकांड पाठ किया गया। महाराजश्री के राजस्थानी लोकगीतों की तर्ज पर प्रस्तुत सुंदरकांड व भजनों से सभी बालाजी भक्त मंत्र मुक्त हो गए। पंडित शैलेष प्रमिला जोशी द्वारा संकल्पित इस सुंदरकांड पाठ से पूर्व में आयोजित हुए 29 हनुमान मंदिरों के प्रमुख एवं समितियों और पदाधिकारियों को जनजागरण सर्वसमाज द्वारा भारत माता का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिव्य आयोजन जनजागरण सर्व समाज के बैनर तले पंडित शैलेश प्रमिला जोशी द्वारा संकल्पित 31 शृंखलाबद्ध अयोजनों की कड़ी मे 30 वे आयोजन के रूप में आयोजित किया गया। इसमें सर्वसमाजजन बड़ी संख्या में सपरिवार सम्मिलित हुए। इस धार्मिक व गौरवमयी आयोजन में उपस्थित बालाजी भक्त आस्था और भक्ति के रंग में रंग गए। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति व जन जागरण के इस अनूठे आयोजन में विशेष रूप से जालना महाराष्ट्र पधारे पंडित मनोज महाराज गौड़ द्वारा भक्ति भाव से परिपूर्ण सरल व सौम्य शैली में सुंदरकांड पाठ किया गया। महाराजश्री के राजस्थानी लोकगीतों की तर्ज पर प्रस्तुत सुंदरकांड व भजनों से सभी बालाजी भक्त मंत्र मुक्त हो गए। पंडित शैलेष प्रमिला जोशी द्वारा संकल्पित इस सुंदरकांड पाठ से पूर्व में आयोजित हुए 29 हनुमान मंदिरों के प्रमुख एवं समितियों और पदाधिकारियों को जनजागरण सर्वसमाज द्वारा भारत माता का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
29 हनुमान मंदिर समिति पदाधिकारी सम्मानित
इस अवसर पर इस सम्मान समारोह में पधारे अतिथि, परम पूज्य मनोज महाराज गौड़, महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री, हर्कियाखाल बालाजी के परम भक्त पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा, अग्रवाल समाज छावनी के अध्यक्ष सुरेश सिंहल, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अजनानी, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा, समाजसेवी डा. रमेश दक, क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव, परशुराम महादेव समिति के अध्यक्ष योगेश पंत, मीसा बंदी जगदीशचंद्र जोशी, ब्राह्मण समाज नीमच के वरिष्ठ विश्वनाथ शर्मा, सहित उपस्थित अतिथिगणों ने सभी श्री रणजीत हनुमान मंदिर इंदिरा नगर, श्री चैतन्य बालाजी इंदिरा नगर, श्री राजीव लोचन बालाजी राजीव नगर, बालाजी मंदिर चावला कॉलोनी, बड़े बालाजी मंदिर, शितलेश्वर बालाजी योजना क्रमांक 34, सिद्धेश्वर बालाजी योजना क्रमांक 3६, चैतन्य बालाजी सैनी समाज, श्री राधाकृष्ण मंदिर यादव मंडी, श्री चोपड़ा गणेश बालाजी मंदिर, श्री बालाजी धाम बघाना, श्री हर्कियाखाल बालाजी, श्री कर्मेश्वर महादेश मंशापूर्ण बालाजी शिक्षक कॉलोनी, श्री मंशापूर्ण दरबार जयसिंहपुरा रोड, चमत्कारी बालाजी इंदिरा नगर आदि 29 स्थानों से पधारे बालाजी भक्तों, समिति के प्रमुखों को भारत माता स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शितलेश्वर महादेव व बालाजी मंदिर के भक्तगणों द्वारा पंडित शैलेष प्रमिला को श्री राम दरबार भेंट किया गया।
इस अवसर पर इस सम्मान समारोह में पधारे अतिथि, परम पूज्य मनोज महाराज गौड़, महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री, हर्कियाखाल बालाजी के परम भक्त पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा, अग्रवाल समाज छावनी के अध्यक्ष सुरेश सिंहल, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अजनानी, लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा, समाजसेवी डा. रमेश दक, क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव, परशुराम महादेव समिति के अध्यक्ष योगेश पंत, मीसा बंदी जगदीशचंद्र जोशी, ब्राह्मण समाज नीमच के वरिष्ठ विश्वनाथ शर्मा, सहित उपस्थित अतिथिगणों ने सभी श्री रणजीत हनुमान मंदिर इंदिरा नगर, श्री चैतन्य बालाजी इंदिरा नगर, श्री राजीव लोचन बालाजी राजीव नगर, बालाजी मंदिर चावला कॉलोनी, बड़े बालाजी मंदिर, शितलेश्वर बालाजी योजना क्रमांक 34, सिद्धेश्वर बालाजी योजना क्रमांक 3६, चैतन्य बालाजी सैनी समाज, श्री राधाकृष्ण मंदिर यादव मंडी, श्री चोपड़ा गणेश बालाजी मंदिर, श्री बालाजी धाम बघाना, श्री हर्कियाखाल बालाजी, श्री कर्मेश्वर महादेश मंशापूर्ण बालाजी शिक्षक कॉलोनी, श्री मंशापूर्ण दरबार जयसिंहपुरा रोड, चमत्कारी बालाजी इंदिरा नगर आदि 29 स्थानों से पधारे बालाजी भक्तों, समिति के प्रमुखों को भारत माता स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शितलेश्वर महादेव व बालाजी मंदिर के भक्तगणों द्वारा पंडित शैलेष प्रमिला को श्री राम दरबार भेंट किया गया।
सुंदरकांड का देर रात तक श्रद्धालुओं ने उठाया आनंद
सम्मान कार्यक्रम के पश्चात बालाजी व रामदरबार का विधिवत पूजन एवं ध्वजा पूजन कर सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारम्भ किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात बालाजी महाराज भगवान परशुरामजी एवं भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड पाठ में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को पंडित शैलेश प्रमिला जोशी द्वारा उपरणा व हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट की गई। संचालन नीमच के प्रसिद्ध इतिहासकार डा. सुरेंद्रसिंह शक्तावत एवं डा. अक्षयराज पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। देर रात तक चले सुंदरकांड पाठ का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।
सम्मान कार्यक्रम के पश्चात बालाजी व रामदरबार का विधिवत पूजन एवं ध्वजा पूजन कर सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारम्भ किया गया। सुंदरकांड पाठ के पश्चात बालाजी महाराज भगवान परशुरामजी एवं भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सुंदरकांड पाठ में पधारे समस्त श्रद्धालुओं को पंडित शैलेश प्रमिला जोशी द्वारा उपरणा व हनुमान चालीसा पुस्तक भेंट की गई। संचालन नीमच के प्रसिद्ध इतिहासकार डा. सुरेंद्रसिंह शक्तावत एवं डा. अक्षयराज पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया। देर रात तक चले सुंदरकांड पाठ का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया।