script

अवैध खनन पर खनिज विभाग की आंख मिचौली का खेल

locationनीमचPublished: Feb 15, 2020 08:34:44 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

खनिज विभाग ने पंद्रह दिन में पांच ट्रेक्टर किए अवैध खनन परिवहन में जब्त

अवैध खनन पर खनिज विभाग की आंख मिचौली का खेल

अवैध खनन पर खनिज विभाग की आंख मिचौली का खेल

नीमच। जिला कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग ने एक पखवाड़े में पांच ट्रेक्टर अवैध खनन परिवहन में जब्त कर इतिश्री की है, जबकि शहर के मुख्य सड़क पर रेत से भरे ट्रेक्टर की खुलेआम मंडी में बोली लगती है। रेत से भरा एक टै्रक्टर करीब दस हजार का बिक रहा है। लेकिन खनिज अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। पत्रिका ने गत दिनों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन इक्की-दुक्की कार्रवाई के बाद हाल जस के तस बन गए हैं।

खनिज अधिकारी जेएस भिड़े ने बताया कि सीमित बल के तहत वह भरपूर कार्रवाई का प्रयास करते है। गत पखवाड़े में ५ फरवरी से २० फरवरी २०२० तक मध्य रात्रि में खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नीमच एवं जावद तहसील में खनिज पत्थर, मिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करते हुए कुल ०६ वाहनों को जब्त किया है। जिन्हें पुलिस थाना डिकेन, सरवानिया महाराज व नयागांव के सुपुर्द किया है। जिनमें वाहन ट्रेक्टर आरजे ३५ आरएक २२५३ पत्थर और मिट्टी, ट्रेक्टर आरजे ०९ जीसी ६३०३ को रेत, ट्रेक्टर मैसी ७२५० को रेत, ट्रेक्टर महिंद्रा २७५ को रेत, ट्रेलर आरजे ०६ जीडी ११६६ को रेत और ट्रेलर आरजे ०६ जीसी ५६०५ को रेत का परिवहन करते पकड़ा है।

ट्रेंडिंग वीडियो