
ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद अपनी मांगों लापता नेहा जोशी की सही जानकारी, फरियादियों के प्रति पुलिस का रवैया बदलने, अन्य लापता बेटियों को जल्दी खोज कर लाने ओर मनासा टीआई के निलंबन की मांग को लेकर आंदोलनरत है। उक्त मांगों को लेकर भी आज विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला बंद का आवाहन पूरी तरह सफल नजर आया। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी बुजुर्ग की बेटी नेहा जोशी व अन्य लापता बालिकाओं के समर्थन और पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार व टीआई के निलंबन की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को नीमच बंद का आवाहन किया गया था जिसको लेकर सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में सडक़ों पर निकले और बंद को सफल बनाया, विहिप के आवाहन पर नीमच जिला बंद के समर्थन में जहां व्यापारी संगठनो ने अपनी दुकानें बंद रखी वही चाय की घुमटी ओर बड़े संस्थान भी दिनभर बंद रहे। आपको बता दें कि नीमच जिले के ग्राम आतरीमाता निवासी नेहा जोशी बीते करीब 14 महिनों से लापता है। बेटी की तलाश को लेकर उसके पिता राकेश जोशी करीब 25 दिनों से जिला कलेक्टोरेट कार्यालय में अनशन पर भी रहें। जिस पर नीमच जिले के कई सामाजिक संगठनों ने उनका समर्थन किया, और कलेक्टर-एसपी को मांगों के संबंध में ज्ञानों का दौर शुरू हुआ। फिर इसी न्याय की लड़ाई में विश्व हिन्दू परिषद भी मैदान में आया, और सबसे पहले एसपी कार्यालय का घेराव किया गया था। घेराव के दौरान अपनी मांगों को रखते हुए विहिप ने मनासा थाना प्रभारी और वहां पदस्थ एसआई को निलंबित करने की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो विहिप ने संपूर्ण नीमच बंद करने का आव्हान किया। जिसमे लगभग सभी समाजों ने विहिप को समर्थन भी किया, और फिर आज वह दिन आ गया कि, आज संपूर्ण नीमच जिला स्वैच्छिक रूप से बंद है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से बंद की तस्वीरे भी सामने आई है। नीमच शहर की, तो यहां कमल चौक, सब्जी मंडी चौराहा, फारजीरों, टीवीएस चौहारा और फव्वारा चौक सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद बाजार स्वैच्छिक रूप से बंद है। वहीं जिले के जावद, मनासा, कुकडेश्वर, सिंगोली, रतनगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में पूर्णत: बंद को समर्थन मिला है। जहां बाजार बेद रहे।

इनका यह कहना है
जिले बंद का समर्थन लगभग सभी समाजों द्वारा दिया गया है। अगर इसके बाद भी शासन-प्रशासन नहीं जागता है, तो आगामी दिनों में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन की और भी रणनीति तैयार की जाएगी।
- अनुपाल सिंह झाला, विभाग मंत्री, विहिप नीमच।
मनासा थाना क्षेत्र के आंतरी बुजुर्ग गांव से लापता नेहा के मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित की है। जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। २४ घंटे जांच चल रही है। आंदोलन जो भी कर रहे है, उन्हें नाबालिग गुमशदगी के डाटा भी दे है कि ८० लापता में से ७८ को पुलिस तलाश कर लाई है। पुलिस निरंतर संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री तक गुमशुदगी की जानकारी जाती है। पुलिस गभीरता से कार्य कर रही है, जल्द नेहा का भी पता चलेगा।
- सूरज कुमार वर्मा, एसपी नीमच।