scriptनगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर में बुलाकर उपयंत्री से पार्षद ने की मारपीट | nagarpalika engineer ke saath parshad ne ki marpit | Patrika News

नगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर में बुलाकर उपयंत्री से पार्षद ने की मारपीट

locationनीमचPublished: Nov 13, 2018 10:35:03 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

नगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर में बुलाकर उपयंत्री से पार्षद ने की मारपीट

patrika

नगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर में बुलाकर उपयंत्री से पार्षद ने की मारपीट

नीमच। नगर पालिका के उपयंत्री लोकेश कुमार विजय को नगरपालिका अध्यक्ष के चेम्बर में बुलाकर ठेकेदार अजय मेहता व साथी पार्षद साहित अन्य लोगों द्वारा सड़क सेंपल की रिपोर्ट बदलने को लेकर दबाव बनाते गाली-गलोज करना शुरू कर दिया। वहीं चेम्बर से बाहर निकलते ही पार्षद शैलेंद्र गर्ग और पूर्व पार्षद पुत्र गौरव यादव सहित अन्य द्वारा उपयंत्री के साथ मारपीट कर दी।


थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि म.न. ०८ नगर पालिका कॉलोनी निवासी उपयंत्री लोकेश कुमार विजय पिता मनोज कुमार विजय ने शिकायत दी है कि 13 नवंबर 2018 को नगर पालिका कार्यालय से कलेक्ट्रेट कार्यालय जाते वक्त अज्ञात युवकों के द्वारा उन्हें रोका गया और गाली-गलोज कर मारपीट की गई। वहीं जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान विकास नामदेव भी उपस्थित थे। बीती रात नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पप्पू जैन किया था। वह फोन नही उठा पाया, परंतु वापस फोन करने पर उनके द्वारा उसे १५ दिन पूर्व से कार कटिंग रिपोर्ट को परिवर्तित करने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। रिपोर्ट को ठेकेदार के द्वारा ही लाये जाने के निर्देश भी बार-बार दिए गए। इससे पूव्र उन्होंने हरिजन थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी धमकाया था। दिनांक १२ नवंबर २०१८ को नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा किए गए फोन की कॉल रिकॉर्डिंग उसके पास है। नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा विभिन्न कार्यों में उनके ऊपर दबाव बनाया जाता रहा है। इस पर सीएमओ संजेश गुप्ता को भी मामले से अवगत कराया गया था। नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू जैन ने शाम को चेम्बर में फोन कर बुलाया। इस दौरान चेम्बर में सीएमओ, ठेकेदार अजय मेहता, गौरव यादव व शेलेंद्र गर्ग सहित अन्य मौजूद थे। ठेकेदार व उनके गुर्गो सहित रिपोर्ट को बदलने को लेकर दबाव बनाया और अपशब्द कहे। उसके बाद वह चेम्बर से निकला तो उसके साथ गौरव यादव और शैलेंद्र गर्ग सहित अन्य ने मारपीट की। पुलिस ने उपयंत्री का मेडिकल कराकर मामला जांच में लिया है। वहीं ठेकेदार अजय मेहता ने भी थाने में शिकायत दी है कि उपयंत्री लाकेश विजय द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर बार-बार परेशान किया जा रहा था।

दोनों आवेदन पर जांच शुरू

नपा उपयंत्री लोकेश कुमार विजय ने नपा अध्यक्ष पप्पू जैन और ठेकेदार अजयमेहता द्वारा सड़क सेंपल की रिपोर्ट बदलने को लेकर दबाव बनाना और उनके आदमी गौरव यादव और शैलेंद्र गर्ग द्वारा मारपीट करने की शिकायत दी है। पहले उन्होंने अज्ञात में शिकायत दी थी। उसके बाद नामजद किए है। उनका मेडिकल कराकर मामले को जांच में लिया गया है। वहीं दूसरी और ठेकेदार अजय मेहता ने भी उपयंत्री द्वारा सड़क सेंपल को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी। जिसको लेकर परेशान कर रहा था। दोनों की शिकायत पर जांच की जा रही है।

– नरेंद्र सोलंकी, सीएसपी नीमच।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो