scriptनकबजनी और लूट गिरोह का पर्दाफाश’ दो आरोपी गिरफ्तार | Naqbajni and loot gang busted 'Two accused arrested | Patrika News

नकबजनी और लूट गिरोह का पर्दाफाश’ दो आरोपी गिरफ्तार

locationनीमचPublished: Oct 09, 2019 12:17:37 pm

Submitted by:

Virendra Rathod

नकबजनी और लूट गिरोह का पर्दाफाश ‘ दो आरोपी गिरफ्तार

Surat crime news; 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला अकाउंटेंट गिरफ्तार

Surat crime news; 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में महिला अकाउंटेंट गिरफ्तार

नीमच। मनासा थाना पुलिस ने नकबजनी और लूट गिरोह के मामले में गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे करीब नो वारदातों को खुलासा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नीमच, जावद एवं मनासा थाना क्षेत्रों में हुई लूट, नकबजनी एवं चोरी के प्रकरणो में सफलता अर्जित करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिसमें अमन उर्फ अयन पिता विजय मालवीय बांछडा निवासी हाडीपिपल्या डेरा एवं अजय पिता राजु बांछडा निवासी ग्राम पिपल्यारूण्डी को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ करते आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर निम्न घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है।

अमन उर्फ अयन पिता विजय मालवीय बांछडा निवासी हाडीपिपल्या डेरा द्वारा कारित वारदातें
– थाना नीमच केंट अपराध क्रमांक. 726/18 धारा 392 भादवि – प्रकरण में घटना दिनांक 15 दिसंबर २०18 को घटना स्थल विकास नगर से फरियादिया कोमल बाई कोठारी के गले की चेन किमती 40 हजार की लूटी गई।
– थाना नीमच केंट अपराध क्रमांक. 312/19 धारा 392 भादवि-प्रकरण में घटना दि. 21 मई २०19 को घटना स्थल विकास नगर से फरियादिया मुजुला धीर के गले की चेन किमती 10 हजार की लूटी गई।
– थाना नीमच केंट अपराध क्रमांक. 426/19 धारा 394 भादवि – प्रकरण में घटना दिनांक 06 अगस्त २०19 की रात्रि 04 बजेघटना स्थल भरभडिया फंटा एवं जावद फंटे के मध्य फरियादी कमल सिंह चंदेल परिवार सहित सांवलिया सेठ दर्शन के लिये जा रहे थे, कि घटना स्थल पर अज्ञात आरोपियों द्वारा रापी लगाकर गांडी को पंचर कर लूट की घटना कारित की गई।
– थाना जावद अपराध क्रमांक. 293/19 धारा 392 भादवि – प्रकरण में घटना दिनांक 20 जून २०19 को घटना स्थल पॉलिटेक्निक कालेज के पास मोरका रोड़ से फरियादिया सविता पुर्बिया के गले का मंगलसुत्र पेंडल सहित किमती 15 हजार की लूटी गई।
– थाना मनासा अपराध क्रमांक. 259/19 धारा 356,379 भादवि – दिनांक 05 जून २०19 को रात्रि करीब 09 बजे मनासा कालेज के सामने सलीम पिता अब्दुल करीम कुरैशी से नगदी व मोबाईल छीन कर घटना कारित की गई।

अजय पिता राजु बांछडा निवासी ग्राम पिपल्यारूण्डी द्वारा कारित वारदातें
– थाना मनासा अपराध क्रमांक. 211/19 धारा 459, 380 भादवि – दिनांक 29 अप्रेल २०19 की रात्रि में फरियादी महेन्द्रसिंह पिता ईश्वरसिंह चंद्रावत नि. विवेकानंद नगर मनासा के घर में घुसकर फरियादी के साथ मारपीट कर एलईडी चोरी करना।
– थाना मनासा अपराध क्रमांक. 382/19 धारा 457, 380 भादवि – दिनांक 09 सितंबर २०19 को फरियादी सुरेश चंद्र शर्मा निवासी नलखेडा के घर में घुसकर नगदी व जेवरात चोरी करना।
– थाना मनासा अपराध क्रमांक. 387/19 धारा 459, 380 भादवि – दिनांक 16 सितंबर २०19 को रामपुरा रोड मनासा पर ढाबा मालिक कालुसिंह प्रजापत के घर में घुसकर कालुसिंह व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर नगदी व जेवरात चोरी करना।
– थाना मनासा अपराध क्रमांक. 400/19 धारा 457, 380 भादवि – दिनांक 28 सितंबर 19 को अक्षत नगर मनासा में फरियादी प्रेमसिंह डिंडोर के घर में घुसकर जेवरात व नगदी 80 हजार रूपयें चोरी करना।

यह रही टीम
एएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मनासा थाना निरीक्षक संदीप तोमर, एसआई बीके दुबे, एएसआर्ठ आरसी खण्डेलवाल, एएसआई दिवानसिंह, एएसआई श्रवणसिंह तंवर, हैड कांस्टेबल रमेश मोरी, आरक्षक विजय गुनेरा, आरक्षक राम पाटीदार, आरक्षक राकेश मीणा, आरक्षकघनश्याम माली, आरक्षक गुड्ड़ु गुर्जर, आरक्षक चालक राजेश दांगी एवं सैनिक घनश्याम राठौर का सराहनीय योगदान रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो