scriptविधायक प्रत्याशी परिहार को न्यायाधीश ने दी अंतिम चेतावनी | neemach news | Patrika News

विधायक प्रत्याशी परिहार को न्यायाधीश ने दी अंतिम चेतावनी

locationनीमचPublished: Nov 17, 2018 06:52:49 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

– कलेक्टर कार्यालय परिसर में नारेबाजी कर आचार संहिता के उल्लघंन का मामला

patrika

विधायक प्रत्याशी परिहार को न्यायाधीश ने दी अंतिम चेतावनी

नीमच। जिला कलेक्टर कार्यालय में नारेबाजी कर आचार संहिता के उल्लघंन में घिरे सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार, नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, सज्जन सिंह और बाबूलाल नागदा शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पेश हुए। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश नीरज मालवीय ने करीब ढाई घंटे में उनकी सुनवाई की। इस दौरान विधायक परिहार से न्यायाधीश ने कहा कि आप पर पहले भी आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने कहा हां साहब, इमोशन को काबू में रखों। उन्होंने कहा इनकों रोको। वहीं सांसद व अन्य को दस हजार रुपए के जमानत-मुचलके पर रिहा करने के आदेश दिए।इस दौरान विधायक वकील चंचल बाहेती ने कहा कि पूर्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी। इनका दोष नहीं था। नेतृत्व के कारण प्रकरण दर्ज हुआ है। इसके न्यायाधीश ने उनकी भी जमानत अर्जी मंजूर कर रिहा के आदेश दिए। वहीं आचार संहिता का दोबारा उल्लघंन न हो, इसके ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

नेताओं को ढाई घंटे रहना पड़ा कोर्ट में खड़ा

आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने के बाद तीसरे दिन नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन और सांसद सुधीर गुप्ता शुक्रवार सुबह ११.३० बजे कोर्ट पहुंचे। उनके बाद जनपद सदस्य सज्जन सिंह, उनके बाद विधायक प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार और फिर विहिप नेता बाबूलाल नागदा पहुंचे। कोर्ट में करीब ढ़ाई घंटे तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी दस-दस हजार रुपए जमानत व मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए है। जबकि विधायक प्रत्याशी परिहार को चेतावनी दी है कि यह आपका दूसरी बार मामला है। अपने इमोशन को काबू में रखे। बार-बार पुनरावृत्ति होने पर हो सकती है, जमानत रद्द। न्यायाधीश ने पूर्व में चारों की जमानत ले ली थी। कुछ देर बाद विधायक प्रत्याशी की जमानत ली।
यह है मामला

बुधवार को सांसद सुधीर गुप्ता, नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार, पूर्व पार्षद बाबूलाल नागदा सहित सज्जन सिंह जो कि अपनी उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय आए थे। इस दौरान चप्पा-चप्पा भाजपा अबकी बार २०० पार के तेज ध्वनि में नारे लगाए। जिसके वीडियों भी वारयरल हुए। जिसके बाद एफएसटी अधिकारी बीएल सांखला की रिपोर्ट पर सांसद सुधीर गुप्ता, नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पूर्व पार्षद बाबूलाल नागदा और भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक दिलीप सिंह परिहार के खिलाफ धारा १८८ के तहत आचार संहिता के उल्लघंन करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। जो कि गैर जमानती अपराध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो