scriptvideo एनएफए व नीमच ब्रदर्स की शानदार जीत | neemach news | Patrika News

video एनएफए व नीमच ब्रदर्स की शानदार जीत

locationनीमचPublished: Jan 22, 2019 07:34:35 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

गणतंत्र दिवस फुटबॉल स्पर्धा

patrika

video एनएफए व नीमच ब्रदर्स की शानदार जीत

नीमच. गणतंत्र दिवस फुटबॉल स्पर्धा के अंतर्गत सोमवार को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहला मैच एनएफए व न्यू स्टार क्लब के बीच खेला गया। इसमें एनएफए ने एक तरफा मुकाबले में न्यू स्टार क्लब को 6 -0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में दूसरा मैच नीमच ब्रदर्स व स्पोर्टस क्लब के बीच खेला गया। इस संघर्ष पूर्ण मैच में नीमच ब्रदर्स ने 1-0 से विजय हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच का संचालन दिनेश बैंस ने किया। 22 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1 बजे आदर्श फुटबॉल क्लब व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच दोपहर 3 बजे मजदूर संघ व युनाईटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला ।

………………………………………………

बाइक चोर को 6 माह का सश्रम कारावास
नीमच. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नीमच द्वारा एक आरोपी को बाइक चोरी करने के आरोप का दोषी पाकर 6 माह के सश्रम कारावास एवं 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया।
जिला अभियोजन अधिकारी आरआर चौधरी ने बताया कि घटना लगभग 7 वर्ष पुरानी होकर 19 जून 2012 रात के 9 बजे की हैं। फरियादी भेरूलाल फव्वारा चौक स्थित कालिका वाईन शॉप के सामने उसकी मोटरसाइकिल हिरो होंडा सीडी डिलक्स एमपी 44 एमडी 0230 को खड़ी करके वाईन लेने गया था। थोड़ी देर में वाइन लेकर वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल कोई चोरी करके ले गया था। भेरूलाल ने मोटरसाइकिल चोरी हो जाने कि रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच कैंट पर दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 344/12, धारा 379 भादवी के अंतर्गत पंजीबद्ध किया। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दो आरोपियों नाथुसिंह व मंगलसिंह के कब्जे से चोरी की गई बाइक को जब्त कर शेष विवेचना पूर्णकर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। विचारण के दौरान आरोपी नाथुसिंह के फरार हो जाने से आरोपी मंगलसिंह के विरूद्ध विचारण चला। एडीपीओ आकाश यादव द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में फरियादी, पंचसाक्षी, जप्तीकर्ता पुलिस अधिकारी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराए गए। अपराध को प्रमाणित कराया। दंड के प्रश्न पर तर्क दिया कि वर्तमान में बढ़ती हुई चोरी कि घटनाओं को देखते हुए उदाहरण स्वरूप आरोपी को कठोर दंड से दंडित किया जाए। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नीमच एमए देहलवी द्वारा आरोपी मंगलसिंह पिता अर्जुनसिंह सौंधिया (25) निवासी ग्राम नागड़ पिपलिया थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर को धारा 379 भादवि (चोरी करना) में 6 माह के सश्रम कारावास व 500 रुपए जुर्माने से दंडित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो