scriptvideo फुटबॉल स्पर्धा के हुए क्वार्टर फायनल मैच | neemach news | Patrika News

video फुटबॉल स्पर्धा के हुए क्वार्टर फायनल मैच

locationनीमचPublished: Jan 24, 2019 07:07:15 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा – एनएफ ए व यंगमेन का सेमीफायनल में प्रवेश

patrika

video फुटबॉल स्पर्धा के हुए क्वार्टर फायनल मैच

नीमच। नगरपालिका परषिद और जिला फुटबॉल संघ की और से अयोजित गणतंत्र फुटबॉल स्पर्घा के अंतर्गत बुधवार को राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में दो क्वार्टर फायनल मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के दौरान यंगमेन ने 1-0 से विजय हांसिल कर सेमीफ ायनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच एनएफ ए व अहीर युनिर्वसल के बीच खेला गया। जिसमें एनएफ ए ने 2-0 से विजय हांसिल कर सेमीफ ायनल में प्रवेश किया। प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नपा पार्षद गोदावरी लालवानी, गंगादेवी जाधव, गायत्रीदेवी राठौर, आरती मेहता व पूर्व पार्षद मीना रोहिड़ा ने उपस्थित रहेंकर खिलाडिय़ों का उत्सार्वधन किया। इसी प्रकार दुसरे मैच में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजय बाफना, पार्षद प्रहलाद अहीर, मोमू लालवानी, ललित पाटीदार, भगवानसिंह बोरीवाल, गिरधारीलाल बोरीवाल व अशोक सैनी ने उपस्थित रहकर खिलाडिय़ों का उत्सार्वधन किया। इस अवसर पर अतिथिगणों ने खिलाडिय़ों को सबोधित करते हुए कहा कि नीमच की लालमाटी में खेलकर नीमच के फुटबाल खिलाडिय़ों ने देश भर में नीमच का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ी उसी भावना को ध्यान में रखते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना एवं नगर का नाम रोशन करें। मैच का संचालन श्री दिनेश बैंस ने किया। उपरोक्त जानकारी डीएफ ए सचिव मुरारी सुराह ने दी।

आज दो क्वार्टर फायनल मैच, कल सेमीफ ायनल
गुरुवार 24 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में दो क्वार्टर फ ायनल मैच खेले जावेंगे। जिसमें प्रथम मैच दोपहर 1 बजे ए युनियन व युनाईटेड क्लब के बीच खेला जावेगा तथा दूसरा मैच दोपहर 3 बजे नीमच हीरोज व नीमच ब्रदर्स के बीच खेला जावेगा। स्पर्धा के दोनो सेमीफायनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा की स्टेडियम कमेटी के सदस्य प्रहलाद अहीर व डीएफए अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि प्रथम मैच में अतिथि के रूप में नगरपालिका, नीमच के सभापति शैलेन्द्र गर्ग, श्री रमेश सोनी, ओमप्रकाश काबरा, छाया जायसवाल, दिनेश यादव, मिश्रीलाल रियार व लता राजू पटेल उपस्थित रहेंगे। नपा की स्टेडियम कमेटी व डीएफ ए पदाधिकारियों ने समस्त फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने व स्पर्धा को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो