scriptशहर में आयकर विभाग की दो स्थानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई | neemach news | Patrika News

शहर में आयकर विभाग की दो स्थानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई

locationनीमचPublished: Jan 25, 2019 06:27:57 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल और पाटीदार सीए के दफ्तर पर हुई जांच

patrika

शहर में आयकर विभाग की दो स्थानों पर 30 घंटे चली कार्रवाई

नीमच। निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद जयपुर की आइटी टीम ने जहां जयपुर के करीब ४० स्थानों पर ठेकेदार फर्माे पर कार्रवाई की। वहीं उनके दफ्तर की नीमच में सूचना होने पर यहां पर भी दो स्थानों पर जांच शुरू की। बुधवार को करीब सुबह ९ बजे से चली कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार शाम करीब साढे चार बजे खत्म हुई। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से कार्रवाई के सिलसिले में कोई बातचीत नहीं की है। उनका कहना है कि जयपुर आयुक्त ही मामले को ब्रीफ करेंगे।
दूसरे दिन गुरुवार को भी आयकर विभाग की जवाहर नगर स्थित दीपक ऑर्थोपेडिक एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई जारी रही है। वहीं कमल चौक स्थित सीए पाटीदार एंड कंपनी पर भी जांच चलती रही है। दोनों जांच एक साथ एक ही समय पर शाम साढे चार बजे खत्म हुई । इसके बाद जयपुर और जोधपुर की गाड़ी में सवार होकर आए आयकर विभाग के अधिकारी वाहनों में सवार होकर कुछ कागजात जब्त कर वहां से रवाना हो गए। उन्होंने मीडिया से कुछ बातचीत नहीं की। आयकर विभाग की टीम आरजे १९ टीए ५९५० और वाहन कं्रमाक आरजे १४ टीबी ९३२९ में आई थी।
ठेकेदार की फर्म की हुई जांच और दस्तावेज जब्त
सीए एच पाटीदार ने बताया कि राजस्थान जयपुर के ठेकेदार महेश गुप्ता का ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंप का काम है। उनकी गुणे सिंधिया प्रा. लि. फर्म है। जिसका कारोबार जयपुर, गुडगांव, कोटपुतली, शंभुपुरा इत्यादि तक फैला है। उनका एकाउंट का काम उनके पास है। इसी संबंध में आयकर विभाग ने जांच शुरू की और उस फर्म से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लेकर गए हैं। वहीं पाटीदार हॉस्पिटल में पूर्व में ठेकदार फर्म का ऑफिस था। जो कि अभी भी शो हो रहा होगा। इस संदंर्भ में वह हॉस्पिटल में गए और जांच शुरू की थी। बुधवार का डॉ. पाटीदार और उनकी पत्नी बाहर शादी में गए थे। गुरुवार को लौटने के कारण उनके बयान और कुछ जानकारी रिकॉर्ड की गई है। पांच-सात साल से वहां हॉस्पिटल ही चल रहा है।
हमे कार्रवाई की अधिक जानकारी नहीं
राजस्थान से आयकर विभाग के उच्चाधिकारी के निर्देशन में टीम ने सर्वे कार्रवाई की है। कुछ कागजात जब्त किए है। वह उनकी जांच से संबंधित है। इसकी जानकारी जयपुर आयकर विभाग से मिलेगी।
– रघुवीर प्रसाद, आयकर अधिकारी नीमच।
वीरेंद्र सिंह
शहर में आयकर विभाग की दो स्थानों पर ३० घंटे चली कार्रवाई
– ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल और पाटीदार सीए के दफ्तर पर हुई जांच
फोटो-२५१५- सीएक के दफ्तर पर दूसरे दिन भी चल रही कार्रवाई
नीमच। निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद जयपुर की आइटी टीम ने जहां जयपुर के करीब ४० स्थानों पर ठेकेदार फर्माे पर कार्रवाई की। वहीं उनके दफ्तर की नीमच में सूचना होने पर यहां पर भी दो स्थानों पर जांच शुरू की। बुधवार को करीब सुबह ९ बजे से चली कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार शाम करीब साढे चार बजे खत्म हुई। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से कार्रवाई के सिलसिले में कोई बातचीत नहीं की है। उनका कहना है कि जयपुर आयुक्त ही मामले को ब्रीफ करेंगे।
दूसरे दिन गुरुवार को भी आयकर विभाग की जवाहर नगर स्थित दीपक ऑर्थोपेडिक एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल पर कार्रवाई जारी रही है। वहीं कमल चौक स्थित सीए पाटीदार एंड कंपनी पर भी जांच चलती रही है। दोनों जांच एक साथ एक ही समय पर शाम साढे चार बजे खत्म हुई । इसके बाद जयपुर और जोधपुर की गाड़ी में सवार होकर आए आयकर विभाग के अधिकारी वाहनों में सवार होकर कुछ कागजात जब्त कर वहां से रवाना हो गए। उन्होंने मीडिया से कुछ बातचीत नहीं की। आयकर विभाग की टीम आरजे १९ टीए ५९५० और वाहन कं्रमाक आरजे १४ टीबी ९३२९ में आई थी।
ठेकेदार की फर्म की हुई जांच और दस्तावेज जब्त
सीए एच पाटीदार ने बताया कि राजस्थान जयपुर के ठेकेदार महेश गुप्ता का ट्रांसपोर्ट और पेट्रोल पंप का काम है। उनकी गुणे सिंधिया प्रा. लि. फर्म है। जिसका कारोबार जयपुर, गुडगांव, कोटपुतली, शंभुपुरा इत्यादि तक फैला है। उनका एकाउंट का काम उनके पास है। इसी संबंध में आयकर विभाग ने जांच शुरू की और उस फर्म से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लेकर गए हैं। वहीं पाटीदार हॉस्पिटल में पूर्व में ठेकदार फर्म का ऑफिस था। जो कि अभी भी शो हो रहा होगा। इस संदंर्भ में वह हॉस्पिटल में गए और जांच शुरू की थी। बुधवार का डॉ. पाटीदार और उनकी पत्नी बाहर शादी में गए थे। गुरुवार को लौटने के कारण उनके बयान और कुछ जानकारी रिकॉर्ड की गई है। पांच-सात साल से वहां हॉस्पिटल ही चल रहा है।
हमे कार्रवाई की अधिक जानकारी नहीं
राजस्थान से आयकर विभाग के उच्चाधिकारी के निर्देशन में टीम ने सर्वे कार्रवाई की है। कुछ कागजात जब्त किए है। वह उनकी जांच से संबंधित है। इसकी जानकारी जयपुर आयकर विभाग से मिलेगी।
– रघुवीर प्रसाद, आयकर अधिकारी नीमच।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो