scriptरिश्वत लेते रंगे हाथों पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दबोचा | neemach news | Patrika News

रिश्वत लेते रंगे हाथों पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दबोचा

locationनीमचPublished: Jan 28, 2019 08:46:51 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– जमीन बंटवारे में की थी 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग -रतनगढ़ के ग्राम जाट में हुई कार्रवाई

patrika

रिश्वत लेते रंगे हाथों पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को दबोचा

नीमच। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे रतनगढ़ पहुंचकर वहां से जाट गांव जाकर जमीन बंटवारे को लेकर १८ हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी और चौकीदार को एक गुर्जर के निजी फार्म हाऊस से गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त एसडीओपी वेदांत शर्मा ने बताया कि जाट गांव निवासी मूलचंद पिता मेघराज सुथार के रिश्तेदार नीलेश सुथार ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी थी कि 21 दिसंबर 2018 को दोनों भाई के बीच पैतृक जमीन का मौखिक रूप से बंटवारा हो गया है। लिखित कागजी बंटवारे के लिए नायब तहसीलदार कार्यालय में आवेदन किया था। एक माह तक चक्कर काट रहा था। पटवारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। वह गरीब है और उसके पास रुपए नहीं थे। वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। इसके चलते नीलेश सुथार अपने रिश्तेदार मूलचंद को लेकर शिकायत करने आया था। २२ जनवरी को उन्हेंं टेप रिकार्डर देकर भेजा था। जिसमें पावती बनाने के लिए पटवारी सुभाष सिंह चौहान टप्पा रतनगढ़ द्वारा 18 हजार रुपए की साफतौर पर मांग की गई थी। लोकायुक्त की टीम सोमवार 28 जनवरी को सुबह सात बजे रवाना हुई और दोपहर करीब ढाई बजे रतनगढ़ पहुंची। जहां से आवेदक मूलचंद ने पटवारी को फोन लगाकर रुपए देने के लिए बुलाया। इस पर उसने कहा कि वह उसके जाट गांव में ही पहुंचा है। वह वहां पर आ जाए। इसके बाद टीम वहां से रवाना होकर जाट गांव में बताए पते के अनुसार एक गुर्जर के फार्म हाऊस पर पहुंची। जहां पर मूलचंद को केमिकल युक्त 18 हजार रुपए देकर पटवारी को सौंपने के लिए भेजा। इस दौरान वह वहां गया और पटवारी ने रिश्वत के 18 हजार रुपए ले लिए और उसके बाद चौकीदार नूर खां को सौंप दिए। हरी झंडी मिलते टीम अंदर घुसी और पटवारी सुभाष सिंह और चौकीदार नूर खां को पकड़ लिया। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है, वहंीं चौकीदार नूर खंा को भी सहयोग में धारा १२० का सह आरोपी बनाया है। ट्रेप की कार्रवाई में एसडीओपी वेदांत शर्मा के साथ इंस्पेक्टर अंतिम पंवार, दिनेश रावत, आरक्षक संजय पटेल, नीरज और अनिल सहित अन्य शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो