scriptजिले में अब तक 73 हजार से अधिक किसानों ने भरे ऋण माफी के आवेदन | neemach news | Patrika News

जिले में अब तक 73 हजार से अधिक किसानों ने भरे ऋण माफी के आवेदन

locationनीमचPublished: Jan 30, 2019 07:29:30 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

ऋणमाफी योजना के तहत

patrika

जिले में अब तक 73 हजार से अधिक किसानों ने भरे ऋण माफी के आवेदन

नीमच । जिले में अब तक कुल 73 हजार 6 6 4 किसानों ने जय किसान फसल ऋणमाफी योजना के तहत आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत किए है। नीमच विकास खण्ड क्षैत्र में 24 हजार 48 3 किसानोंए जावद में 17 हजार 970 और मनासा विकास खण्?ड क्षैत्र के 22 हजार 995 किसानों ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए है। इसके साथ ही नगरीय निकाय क्षैत्रो के 8 हजार 216 किसानों ने भी आवेदन भरे है। प्राप्?त आवेदनों में 59 हजार 28 हरे आवेदनए 11005 सफेद एंव 36 31 गुलाबी रंग के आवेदन पत्र भरे गए है।
नीमच विकासखण्ड क्षैत्र में 20 हजार 56 5 हरे, 26 15 सफेद एवं 1303 गुलाबी रंग के आवेदन प्राप्त हुए है। जावद विकासखण्ड क्षैत्र में 14 हजार 296 हरेए 2711 सफेद एंव 96 3 गुलाबी रंग के आवेदन प्राप्त हुए है। मनासा विकासखण्ड क्षैत्र में 15 हजार 959 हरे, 4 हजार 922 सफेद एंव 1114 गुलाबी रंग के आवेदन प्राप्त हुए है। जिले की सभी 12 नगरीय निकाय क्षैत्रों से 7 हजार 208 हरे, 757 सफेद एंव 256 गुलाबी रंग आवेदन किसानों द्वारा प्रस्तुत किए गए है ।

जिला व विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
जय किसान फसल ऋण मुक्ति योजना के तहत किसानों से प्राप्त समस्?याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर ाजीव रंजन मीना द्वारा जिला व विकासखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की प्रभारी अधिकारी उपसंचालक आत्मा डॉ. यतिन मेहता मोण्नण् 76 96 48 7710 बनाए गए है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07423-230209 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में सहायक के रूप में ग्रामविअ एपी यादव, सहायक ग्रेड-2 एचएस खराडी, देवानन्द सिंह राठौर, सहायक ग्रेड-3 उमेश यादवए घनश्याम जोशी एवं भृत्य महेश कुमार सांवरा को तैनात किया गया है।
……………………….


आईटीआई उत्तीर्ण करे 12 वी
नीमच । कौशल प्रशिक्षण को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे एवं कौशल प्रशिक्षण तथा उच्च शिक्षा के अंतर को पाटने के लिएए कौशल विकास विभाग द्वारा 2 वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी (12 वी) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिन छात्रों ने वर्ष 2016 2017 एवं 2018 में पाठ्यक्रम से आईटीआई उत्तीर्ण की हैए प्रशिक्षणार्थी सीधे हाई सेकेंडरी १२वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए छात्रों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। अधिक जानकारी के लिए जिले की किसी भी शासकीय आईटीआई में संपर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी आईटीआई जावद द्वारा दी गई है।
……………………………………………….

ठंड से ठिठुरते बच्चों को देखकर कलेक्टर मीना का दिल पसीजा
-कलेक्टर ने दो बच्?चों को पहनाई स्वेटर
– कलेक्टर ने की जनसुनवाई 107 लोगों की सुनी समस्याएं

नीमच । कलेक्टर ाजीव रंजन मीना ने मंगलवार को जनसुनवाई की । जनसुनवाई के दौरान अपने माता पिता के साथ आए दो छोटे छोटे बच्चों को ठंड से ठिठुरता देख कलेक्टर मीना का दिल पसीजा और उन्होने जिला महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बधेल को ठंड से ठिठुरते इन दोनो बच्चों के लिए स्वेटर बुलवाई और जनसुनवाई में ही अपने हाथों से दोनों बच्चों को स्वेटर पहनाई । कलेक्टर के हाथों नई स्वेटर पहनकर बच्चें काफ ी खुश नजर आ रहे है। बंगला नम्बर 6 0 निवासी यह दोनों बच्चे अपने माता पिता के साथ बिजली बिल माफ करवाने संबंधी आवेदन लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में आए थे। जनसुनवाई में कलेक्टर मीना ने 107 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में भोलियावास के सत्यनारायण नायक ने विपक्षी द्वारा गंदगी फैलाने पर कार्यवाही करनेए चेनपुरा के सालगराम रावतमीणा ने गाली गलौच करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करनेए विकास नगर नीमच के मुकेशकुमार नागर ने एम्बुलेंस चालक का वेतन देनेए काछी मौहल्ला मनासा के कुंजबिहारीसिंह ने ऋण पुस्तिका दिलाने एवं रामपुरा के ग्राम बैंसला के राधेश्?याम कहार ने आर्थिक सहायता दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह भदाना के कवंरलाल मीनाएबघाना नीमच की सुमित्रा ऊर्फ सुनिता, एकता कालोनी नीमच के किशनराव मराठा, रतनगढ के मनोहरलाल धाकड, नई आबादी हरवार की जमनाबाई, जशोदा, कनराबाई समरथ आदि ने भी अपना आवेदन जरनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं कलेक्टर को सुनाई। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, संयुक्त कलेक्टर श्री व्हीपीसिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो