scriptप्रदर्शनी लगाकर किया आमजन को नशे से दूरी बनाने जागरूक | neemach news | Patrika News

प्रदर्शनी लगाकर किया आमजन को नशे से दूरी बनाने जागरूक

locationनीमचPublished: Jan 31, 2019 07:42:45 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-स्टेशन रोड पर रोके वाहन, जागरूक कर किया स्टीकर चस्पा-गांधीजी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में लिया नशे से दूरी का संकल्प

patrika

प्रदर्शनी लगाकर किया आमजन को नशे से दूरी बनाने जागरूक

नीमच. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बुधवार को नशा मुक्ति केंद्र द्वारा मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया, इस अवसर पर प्रदर्शनी के साथ ही वाहनों पर स्टीकर चस्पा कर लोगों को पेम्प्लेट्स वितरण कर नशे से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया। वहीं लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए नशे से कौंसों दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित नशामुक्ति केन्द्र द्वारा कलेक्टर एवं रेडक्रास अध्यक्ष राजीव रंजन मीना के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं प्रशासक कमलेश भार्गव व प्रबंधक डीटीआईसी एवं सहायक प्रशासक मंगल रेेकवार के निर्देशन में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर पर मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 11 बजे प्रबंधक उद्योग विभाग एवं सहायक प्रशासक रेडक्रास मंगल रेेकवार की उपस्थिति में दो मिनिट का मौन के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसी कड़ी में

रेकवार द्वारा उपस्थितजनों को मद्य निषेध संकल्प दिलवाया गया व वाहनों पर स्टीकर लगाए एवं पेम्पलेट्स का वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए नशामुक्ति केन्द्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी व मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने बताया कि नशामुक्ति पोस्टर्स एवं बैनर्स की नशा विरोधी प्रदर्शनी बुधवार को स्थानीय स्टेशन रोड़ पर लगाई गई। जिसका आवाजाही करने वाले नागरिकों द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर मद्य निषेध का संकल्प भी दिलाया गया। तथा संकल्प पत्र भरवाए गए। वहीं नशामुक्ति केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय प्राईवेट एवं रोड़वेज बस स्टेण्ड पर आने व जाने वाले वाहनों पर स्टीकर लगाए एवं यात्रियों को नशामुक्ति पेम्पलेट्स बांटकर नशामुक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर रेडक्रास नशामुक्ति केन्द्र के उमेश चौहान, दिनश सैनी, जीवन तिवारी, देवीलाल मौर्य, गुणवंत गोयल , दीपक लालवानी, प्रकाश जैन, राकेश अहीर,दीपक फ णसे व नशा त्यागने वाले भर्ती मरीज सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो