scriptvideo 105 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया | neemach news | Patrika News

video 105 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया

locationनीमचPublished: Feb 07, 2019 07:34:55 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– यातायात सडस़्क सुरक्षा सप्ताह

patrika

video 105 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया

नीमच। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तृतीय दिवस थाना यातायात परिसर में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान करीब १०५ वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी राकेश कुमार सगर और एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार और यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत मौजूद थे।
यातायात थाना प्रभारी मोहन भर्रावत ने बताया कि बुधवार को थाना यातायात परिसर नीमच में प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। नेत्र परीक्षण गोमाबाई नेत्रालय की टीम द्वारा किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 105 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण किये गये वाहन चालकों में 15 वाहन चालकों को नम्बर के चश्में की सलाह दी गई वही 01 वाहन चालक को मोतियाबिन्द होने से चिकित्सीय सलाह दी गई। दिनांक 06 .02.19 को उप निरीक्षक रामसिंह राठौर थाना यातायात एवं उनकी टीम द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई (कोठी) स्कुल नीमच सिटी में स्कुली छात्राओं हेतु यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया और जाकर छात्राओं को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर लगभग 250 छात्राओं सहित स्कुल स्टॉफ उपस्थित रहा। दिनांक 06 .02.19 को ही यातायात विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात अवरूद्व कर रहे दुकानदारों का सामान हटवाया गया तथा भविष्य के लिये मार्ग अवरूध नही करने हेतु दुकानदारों को समझाईश दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो