script– विधानसभा में हारे पोलिंग बूथ भाजपा के टारगेट पर गलती पर चर्चा | neemach news | Patrika News
नीमच

– विधानसभा में हारे पोलिंग बूथ भाजपा के टारगेट पर गलती पर चर्चा

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी शुरू
 

नीमचFeb 07, 2019 / 09:12 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

– विधानसभा में हारे पोलिंग बूथ भाजपा के टारगेट पर गलती पर चर्चा

नीमच। भाजपा दक्षिण मण्डल नीमच ग्रामीण की ओर से गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुई और करयकर्ताओ को काम पर लगाने को लेकर अलग-अलग दायित्व सौपे गए है1 बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2 फ़ रवरी को कार्यकर्ता अपने घर पर भाजपा का ध्वज लगाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओ को काम में लगा-लगा कर विस्तारको की घोषणा ग्राम केंद्र अनुसार की गई है। विधानसभा में हारे हुए पोलिंग बूथ भाजपा के विस्तारको एवं दायित्वधिन करयकर्ताओ के टारगेट पर होंगे।
भाजपा दक्षिण मण्डल ने नगर केंद्र क्रमांक 1 पर दिनेश भिलावत, क्रमांक 2 पर आज़ाद भामावत, 2 पर राजू मुकाती, ग्राम केंद्र हरवार फ ोफ लिया पर नरेंद्र मीणा, ग्रामकेंद्र अमावली जागीर घसुण्डी जागीर पर डा नन्दकिशोर गुजर, ग्रामकेंद्र राबडिय़ा कराडिया पर दिनेश पाटीदार, चिताखेड़ा दलपतपुरा पर रजनीश शर्मा, बमोरा बमौरी पर प्रकाश गुजर एधामनिया, पिपलिया बाग़, जयसिंह पुरा पर वीरेंद्र पाटीदार, जमुनिया हरकियाखाल पर शुभम शर्मा तथा ग्राम केंद्र कुचदोड़ अरनिया बोरणा पर मानसिंह नायक को विस्तारको के रूप में पार्टी कार्यक्रमो को मुर्त रूप देंने के लिए तैनाती की गई है। जबकि किशन अहिरवार को 26 फ़ रवरी को होने वाले कमल ज्योति दीप संकल्प के जीरन नगर प्रभारी नियुक्त किये गए है। बैठक में तय किया गया कि 11 फऱवरी को समर्पण दिवसए12 फऱवरी को अपने घर पर भाजपा का ध्वज लगाना है। 12 से 22 फऱवरी तक पूर्ण कालिक विस्तारक अपने ग्राम एवं नगर केंद्र पर पहुचेंगे।सुझाव पेटी लगाना, 22 फऱवरी से 2 मार्च महा जनसम्पर्क, 23 फ ऱवरी को युवा टाउन हाल, 24 फऱवरी को पी एम मोदी के मन की बातए तथा 26 फऱवरी को कमल ज्योति दीप संकल्प कार्यक्रम होंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि कार्यकर्ताओ ने विधान सीाा चुनाव में अच्छा कार्य किया लोकसभा में भी अच्छी मेहनत कर नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधान मन्त्री बनाना है। कार्यकर्ता जनता से जुड़ाव रखे काम करेंगे, संघर्ष भी करेंगे। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह भाटी ने मण्डल में हारे हुए पोलिंग बूथ को टारगेट करने तथा बैठक के विषय को रखा । महामन्त्री श्यामसुन्दर पाटीदार ने पत्रक विभाजन किया। वहीँ दुर्गाशंकर मेघवाल ने आभार माना।

Home / Neemuch / – विधानसभा में हारे पोलिंग बूथ भाजपा के टारगेट पर गलती पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो