scriptvideo खटवांग जंयती शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब | neemach news | Patrika News

video खटवांग जंयती शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

locationनीमचPublished: Feb 11, 2019 07:37:43 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

28 सामाजिक एवं 12 प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

patrika

video खटवांग जंयती शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

नीमच. खटीक समाज के आराध्य खंटवाग महाराजा का जन्मोत्सव 10 फरवरी को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शंखनाद नीमचसिटी खटीक मोहल्ला स्थित खंटवाग महाराजा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा से हुआ।
सभी समाज को मिलेगा 5-5 हजार वर्गफीट भूखंड
शोभायात्रा नीमचसिटी, संावरिया मंदिर, रोडवेज बस स्टैंड, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो होते हुए टाऊन हाल पर पहुंच कर प्रतिभा सम्मान समारोह में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज खंटवाग एवं अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाकार्यों के लिए 28 तथा वर्ष 2017-18 कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के प्रतिभाशाली 12 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र ट्राफी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि खटवांग महाराज के जीवन का एक-एक क्षण राष्ट्र व समाज के लिए समर्पित रहा है। सभी समाजों में शिक्षा के प्रति जागृति आई है। समाज के परिश्रेम से ही राष्ट्र का विकास होता है। संगठित और शिक्षित समाज ही राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार है। खेत क्रमांक 12 में सभी समाजों को 5-5 हजार वर्गफीट भूमि आंवटन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के लिए गरीबों को ढाई-ढाई लाख रुपए के मकान आवंटित किए। जिनका निर्माण कनावटी में हो रहा है। जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर ने कहा कि आयोजन का प्रयास सम्मान योग्य कदम है। प्रतिभा का सम्मान आदर्श प्रेरणादायी कदम है। समाज के साथ जीवन आगे बढ़ा है। समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़ती है तो गर्व होता है। राजनीति में भी समाज आगे बढ़े। संघर्ष कर समाज प्रगति कर रहा है। समाज को जब भी कोई आवश्यकता होगी पूरा सहयोग का प्रयास किया जाएगा। अध्यक्ष अनिल सांवलिया ने कहा कि जयंती पर सम्मान समारोह में समाजजनों का योगदान आदर्श सम्मान योग्य कदम है। शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन रमेशचन्द्र पंवार, अनिल सांवलिया ने संयुक्त रूप से किया। आभार कन्हैयालाल चंदेल ने माना। समारोह में यशवंत बागड़ी, सुशील सांवलिया, विनोद आमेटिया, जय पहाडिय़ा, मुकेश चौहान, विनोद सांवलिया, कमल चंदेरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, राजकुमार अहीर, पार्षद जगदीश बोरीवाल, जगदीश सांवलिया, ब्रदीलाल सोंलकी, रितेश चंदेल, नाथुलाल चंदेल, छगनलाल चांवला, रमेश पंवार, अनिल सांवलिया, भंवरलाल चंावला सहित 28 समाजजनों का साफा बांधकर व प्रमाण पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो