script

video बोर्ड पेटर्न पर शुरू हुई कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं

locationनीमचPublished: Feb 13, 2019 07:20:57 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

दोनों कक्षाओं के 14 हजार 648 विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल9 वीं की 118 और 11 वीं की 62 स्कूलों में हुई परीक्षा

patrika

video बोर्ड पेटर्न पर शुरू हुई कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं

नीमच. माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पेटर्न पर मंगलवार से प्रारंभ हुईं। जिले में दोनों कक्षाओं में कुल 14 हजार 648 विद्यार्थी हैं जो परीक्षा में शामिल होंगे।
बोर्डपेटर्न पर हो रही है परीक्षा
कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने के उद्देश्य से दोनों कक्षाओं के पेटर्न में बदलाव किया गया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं अब बोर्ड पेटर्न पर हो रही हैं। जिले में मंगलवार से प्रारंभ हुई कक्षा 9 वीं की परीक्षा 118 स्कूलों में हुई। इसमें 9 हजार 452 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कक्षा 11 वीं की 62 स्कूलों में परीक्षा आयोजित की गई। इनमें 5 हजार 196 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। कक्षा नवीं की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे के मध्य हुई। 11 वीं की परीक्षा दोपहर एक से शाम ४ बजे के मध्य संचालित हुई। दोनों परीक्षाएं 28 फरवरी को समाप्त होंगी।
दूसरे स्कूलों में होगी प्रश्न पत्रों की जांच
कक्षा 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं बोर्ड पेटर्न पर मंगलवार से प्रारंभ हुई। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र बाहर से आए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी जिस स्कूल के विद्यार्थी है वहां नहीं होकर दूसरे स्कूलों के शिक्षक करेंगे। अलग अलग स्कूलों में विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएगी। इससे परीक्षा परिणाम पूरी पारदर्शिता से आएगा।
– केएल बामनिया, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय नीमच

ट्रेंडिंग वीडियो