script

video घर पर फंदा लगाकर नवविवाहिता ने दी जान

locationनीमचPublished: Feb 13, 2019 07:31:14 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

सास घर लौटी तो बहूं को फंदे पर लटका देख चीख पड़ी और आसपड़ौस की मदद से फंदे से उतार बचाने का किया प्रयास

patrika

video घर पर फंदा लगाकर नवविवाहिता ने दी जान

नीमच। नीमच सिटी थाना क्षेत्र में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मकान के पीछे की और मोहल्ले में एक नवविवाहिता ने घर पर ही पंखे से फंदा लगाकर मंगलवार दोपहर आत्महत्या कर ली। उसकी सास पोते को आंगनबाड़ी छोड़कर आई तो फंदे पर लटकी बहूं को देखकर होश उड़ गए, जिसके बाद उसे नीचे उतारकर जान बचाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन तब तक बहू ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर शव का पोस्टमार्टम पीहर पक्ष की मौजूदगी में कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पीहर पक्ष ने अभी कोई आरोप नहीं लगाया है।

थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर ने बताया कि नीमच सिटी पुरानी कचहरी के पास निवासी पूजा शर्मा पति दीपक शर्मा उम्र २५ वर्ष ने घर पर अकेले होने के दौरान छत के पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान सास रतन बाई पोते भावेश उम्र २ वर्ष को आंगनबाड़ी केंद्र छोडऩे गई थी। वहीं महिला का पति दीपक और जेठ संदीप शर्मा तथा भाभी तीनों ऑफिस गए थे। जेठ और पति कॉलेज में पदस्थ है, जबकि भाभी स्कूल में पढ़ाती है। वहीं ससुर जगदीश शर्मा शादी में गए हुए थे। सास रतनबाई आंगनबाड़ी केंद्र पोते को छोड़कर करीब सवा बारह बजे धर लौटी। इस दौरान बाहर से ताला बंद कर वह गई और ताला खोलकर अंदर घुसी पीछे वाले कमरे में बहू को आवाज लगाती पहुंची तो बहू को पीछे के कमरे में पंखे से फंदे पर लटका देखा और चीख कर आसपड़ौस को आवाज लगाई और बहू को फंदे से उतारकर उसके मुंह पर पानी छिड़का और हाथ पैर मसलकर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू हो गए थे। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा बनाया और घटना स्थल की तस्दीक करने के बाद पीहर पक्ष के चित्तौडगढ़ गंगराड़ से आने के बाद उनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया। मृतका का भाई और अन्य रिश्तेदार आए थे। किसी ने भी अभी ससुराल पक्ष पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने अभी पीहर पक्ष के बयान भी दर्ज नहीं किए है। वहीं मृतका के पति ने भी किसी प्रकार के विवाद या बात से इंकार किया है। पुलिस ने मौत पर मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो