script

प्रचार के लिए किया जय किसान फसल ऋण माफी योजना का रथ रवाना

locationनीमचPublished: Feb 13, 2019 08:41:24 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

patrika

प्रचार के लिए किया जय किसान फसल ऋण माफी योजना का रथ रवाना

नीमच. जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रचार रथ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीनों विकासखंडों में प्रचार-प्रसार, मोबाइल वेन प्रदर्शनी का ग्रामों में प्रदर्शन कर छायाचित्र संकलन करना होंगे। प्रचार रथ जय किसान ऋण माफी योजनाएं किसान हितेषी निर्णय एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेगा।
बुधवार को कलेक्टोरेट परिसर से कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने रथ को जिले में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रचार रथ जिले के नीमच, जावद एवं मनासा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों सावर्जनिक स्थलों एवं हाट बाजारों में योजना का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रत्येक मोबाईल वेन प्रदर्शनी एक माह की अवधि तक प्रत्येक विकासखंड मे प्रचार-प्रसार करेगी। उल्लेखनीय है कि प्रचार रथ को वीडियो बाल, मोबाइल वेन प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है। इसमें एलईडी, साउंड सिस्टम व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 6 गुणित 4 वर्ग फीट की एलईडी भी लगाई गई है। इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक उपलब्धियों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को दिखाया जाएगा। यह रथ 5 मार्च तक जिले के ग्रामों में घूम घूमकर लोगों को प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी से अवगत कराएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो