scriptvideo सीआरपीएफ, अग्रवंशज और शहरवासियों ने दी सामुहिक श्रद्धांजलि | neemach news | Patrika News

video सीआरपीएफ, अग्रवंशज और शहरवासियों ने दी सामुहिक श्रद्धांजलि

locationनीमचPublished: Feb 18, 2019 08:56:04 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-लायंस पार्क के समीप हुआ सामुहिक श्रद्धांजलि का आयोजन

patrika

video सीआरपीएफ, अग्रवंशज और शहरवासियों ने दी सामुहिक श्रद्धांजलि

नीमच. अग्रवंशज परिवार द्वारा लायंस पार्क चौराहे पर रविवार शाम करीब ६ बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी सहित काफी संख्या में शहरवासी व अग्रवाल समाजजन उपस्थित हुए। इस अवसर अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरूषों ने हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सीआरपीएफ के जवानों एवं अधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन कर पुष्प चक्र चढ़ाने के साथ ही दो मिनट का मौन और सीआरपीएफ बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर डीआईजी रजीव रंजन कुमार, कमांडेट मनोज कुमार, कमांडेट अविनाश सरे, डिप्टी कमांटेड सत्यनारायण तंवर, असिसटेंड कमांडेट ओमप्रकाश स्वामी सहित अग्रवशंज परिवार के मनीष मित्तल, दिनेश गर्ग, अग्रसेन सोश्यल ग्रुप, अनिल बंसल, नवल मित्तल, कमल मित्तल सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।
—————–
सोश्यल डेमोके्रटिक पार्टी आफ इंडिया के सदस्यों ने रविवार को फोरजीरो चौराहे पर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया।
————
वार्ड क्रमांक २८ बगीचा नंबर २ में वार्डवासियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
——————–
-राष्ट्रीय बजरंगी सेना द्वारा फोर जीरो चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके पश्चात आतंकवाद के पुतले का दहन किया।
————-
भाजपा ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
नीमच. भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को आतंकवाद के खिलाफ संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में पूर्व विधायक मनासा कैलाश चावला, पूर्व नपाउपाध्यक्ष महेंद्र भटनागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र भीमावत, नगर मंडल अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, वीरेंद्र पाटीदार आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो