scriptबाल श्रमिक मुक्त कराने के उद्देश्य से शहर के कई प्रष्ठिानों पर जांच | neemach news | Patrika News
नीमच

बाल श्रमिक मुक्त कराने के उद्देश्य से शहर के कई प्रष्ठिानों पर जांच

होटल पर जांच करती तहसीलदार की टीम

नीमचFeb 24, 2019 / 06:10 pm

Mahendra Upadhyay

patraik

बाल श्रमिक मुक्त कराने के उद्देश्य से शहर के कई प्रष्ठिानों पर जांच

नीमच। जिला प्रशासन की तीन विभागों की संयुक्त टीम बनाकर शहर में विभिन्न होटल और ढाबो की जांच कर बाल श्रमिक न रखने की कड़ी हिदायत दी।
नायब तहसीलदार जाबिर खान ने बताया कि कलेक्टर राजीव रंजन मीना और एसडीएम क्षितिज शर्मा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार जाबिर खान के नेतृत्व में एक सामूहिक टीम का गठन किया गया। इनमें खाद्यए श्रमए राजस्व और चाईल्ड लाईन विभाग के अधिकारी शामिल रहे। इस टीम द्वारा शहर के फव्वारा चैक स्थित पशुपतिनाथ रेस्टोरेंट पर खराब खाद्य वस्तुएं और घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होने पर औषधि निरीक्षक सचिन लोगरिया द्वारा पंचनामा बनाकर सैंपलिंग कारवाई की। साथ ही खराब खाद्य सामग्री और एक गैस सिलेंडर जब्त किया गया। इसके बाद बस स्टैंड स्थित शिव शंकर रेस्टोरेंट पर एक बाल श्रमिक और अन्य अनियमितता पाए जाने पर श्रम विभाग के बीएल खराडिय़ा और छोटेलाल साहू द्वारा बाल श्रमिक को मुक्त कराकर चाईल्ड लाइन अधिकारियों को सौंपा गया। इस प्रकार सामूहिक टीम द्वारा शहर भर के कई स्थानों पर बाल श्रमिक, घरेलू गैस उपयोग, खराब खाद्य सामग्री, मिलावटी वस्तुओं आदि के लिए कारवाई करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई स्थानों पर बाल श्रमिकों से काम कराए जाने को लेकर पालकों को समझाईश भी दी। नायब तहसीलदार जाबिर खान ने बताया कि पूरे दिन चली इस कारवाई में शहर में कई स्थानों पर टीम द्वारा दबिश दी गई। नियमों को तोडऩे वाले और अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों को निर्देशित किया गया। आगामी आदेश पर इसी तरह टीम बनाकर ठोस कारवाई की जाएगी। सामूहिक कारवाई के दौरान चाईल्ड टीम के विकास अहीरए पूनम धाकड़ए फरहाना खान और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजद थे। वहीं नायब तहसीलदार जाबिर खान के नेतृत्व में फव्वारा चौक स्थित पशुपतिनाथ रेस्टोरेंट पर खराब खाद्य सामग्री पाए जाने पर औषधि निरीक्षक सचिन लोगरिया ने प्रकरण बनाया। वहीं खराब वस्तुओं को फिंकवाकर उन्हें नष्ट कराया। यही से एक घरेलू गैस सिलेंडर भी उपयोग करते पकड़ा। बस स्टैंड पर शंकर टी स्टाल पर एक बाल श्रमिक पाया गया। चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को मुक्त कराया गया। इस प्रकार खाद्य विभागए चाइल्ड लाइन और राजस्व विभाग की सामूहिक टीम ने शहर भर में कई संस्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की।

Home / Neemuch / बाल श्रमिक मुक्त कराने के उद्देश्य से शहर के कई प्रष्ठिानों पर जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो