scriptशबरी जयंती के उपलक्ष्य में हुई कबड्डी में पोखरदा की टीम ने पहना जीत का सेहरा | neemach news | Patrika News

शबरी जयंती के उपलक्ष्य में हुई कबड्डी में पोखरदा की टीम ने पहना जीत का सेहरा

locationनीमचPublished: Feb 25, 2019 09:16:34 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

-दो दिवसीय आयोजन के तहत हुई भव्य भजन संध्या-धूमधाम से मनाई जारही शबरी जयंती, भव्य शोभायात्रा आज

patrika

शबरी जयंती के उपलक्ष्य में हुई कबड्डी में पोखरदा की टीम ने पहना जीत का सेहरा

नीमच. आदिवासी भील समाज की आराध्य देवी माता शबरी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रविवार को बेहतर प्रदर्शन करते हुए पोखरदा की टीम ने जीत का सेहरा पहना, इस प्रतियोगिता में जिले की 8 टीमों ने भाग लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं रात को शुरू हुई भजन संध्या में देर रात तक माता के भजनों की स्वरलहरियों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
आदिवासी भील सेवा संगठन द्वारा माता शबरी के चतुर्थ जंयती महोत्सव के उपलक्ष्य में मनासा मार्ग स्थित माता शबरी मंदिर प्रांगण में 24 फरवरी सुबह 10 बजे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नीमच जिले की 8 टीमों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला रावड रूंडी और पोखरदा के बीच हुआ। जिसमें रावण रूंडी २७ अंक पर सिमट गई। वहीं पोखरदा की टीम ने ३४ अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
इससे पूर्व उद्घाटन मैच में पोखरदा टीम ने 28 अंक तथा हाड़ा पिपलिया ने 20 अंक बनाएं और 18 अंकों के अंतर से पोखरदा टीम विजेता रही । दूसरे मैच में जीरन ने 49 तथा अल्हेड़ ने 17 अंक बनाएं और जीरन 32 अंकों से विजेता रही । तीसरे मैच में पिपलोन ने 27 तथा रावण रूंडी नीमच ने 38 अंक बनाएं और रावण रूंडी टीम 11 अंको से विजेता रही । चौथे मैच में भाटखेड़ी टीम ने 42 तथा राणापूंजा टीम ने 15 अंक बनाएं जिसमें भाटखेड़ी 27 अंकों से विजेता रही । प्रतियोगिता में एम्पायर राजेश राव, सुदीप राय, स्कोर नवीन बारवासा थे । समारोह में जिला संयोजक रतनलाल मालावत, जिला सचिव पवनकुमार भील, विजय चौहान, खेल प्रभारी सुन्दरलाल भाभर, प्रदीप कपासिया, राजेन्द्र चौहान, कारूलाल चौहान, गोपाल चौहान, दुर्गेश भील सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस दौरान विजेता टीम को सुंदरलाल भाभर की ओर से 1500 व उपविजेता टीम को १ हजार व अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
शबरी जंयती पर शोभायात्रा एवं सामाजिक विचार गोष्ठी आज
आदिवासी भील सेवा संगठन द्वारा समाज की आराध्या देवी माता शबरी के चतुर्थ जंयती महोत्सव के उपलक्ष्य में द्वितीय दिवस 25 फरवरी सुबह 9 से 11 बजे मां शबरी की शोभायात्रा तथा सुबह 11 से 3 बजे तक सामाजिक सुधार एवं सामाजिक विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक अभा भील समाज विकास समिति के छीतरमल खाटकी, मप्र शासन के प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा, झाबुआ विधायक जीएस डामोर, गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील, पूर्व जनपद अध्यक्ष मेघनगर राजु डामोर आदि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवीलाल भील करेगें। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अभा भील समाज विकास समिति गोपाललाल भील, प्रदेश अध्यक्ष भील समाज विकास समिति राजस्थान खेमराज, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक चित्तौडग़ढ एचएल भील, प्रदेश महासचिव भील समाज विकास समिति राजस्थान बालूराम भील, संरक्षक भील सेवा संगठन नीमच नानालाल भील, अतिथि राजस्थान जिलाध्यक्ष चित्तौडग़ढ लालूराम भील, लोक कलाकार राजस्थान भील विकास समिति प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री केशुराम भील सहित मध्यप्रदेश के जिला पंचायत सदस्य मंदसौर पूनमचंद घमेतिया सहित अनेक वरिष्ठ समाजजन अतिथि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।
—————–

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो