scriptमासूम पीयुष की मौत प्रकरण को दबाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग | neemach news | Patrika News

मासूम पीयुष की मौत प्रकरण को दबाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

locationनीमचPublished: Feb 27, 2019 09:10:44 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

मामला रूबैला टीके से हुई मौत काए यादव महासभा ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

patrika

मासूम पीयुष की मौत प्रकरण को दबाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

नीमच. रूबैला मीसल्स टीकाकरण से हुई मासूम पीयुष की मौत को लेकर यादव महासभा ने प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में लापरवाही पूर्वक टीका लगाने पर कास्मो स्कूल प्रबंधन, इलाज में लापरवाही बरतने पर गुप्ता नर्सिंग होम और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं देने पर सीएमएचओ पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से दस लाख रुपए दलाने की भी मांग की गई।
प्रभारी मंत्री ने दिया सहायता का आश्वासन
यादव महासभा अध्यक्ष सुनील अंब और महासचिव राकेश सोन ने प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को पूरे मामले से अवगत कराया। उन्हें बताया कि समाज के एक मासूम की जान टीकाकरण के चलते चली गई। प्रशासन द्वारा महज 25 हजार रुपए देकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई, जबकि ठीक ढंग से जांच भी नहीं की गई। यादव महासभा सचिव राकेश सोन ने पीएम रिपोर्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट में 11 वर्षीय मासूम पीयुष की मौत शुगर की मात्रा 400 होने की वजह से होना बताया गया है, जबकि छोटे से बच्चे की शुगर इतनी कैसे बढ़ी सकती है। टीकाकरण से पहले वह स्वास्थ था और तो बाद में तबीयत कैसे बिगड़ गई। मासूम पीयुष के पिता विमल मौर्य ने कास्मो स्कूल प्रबंधन पर लापरवाहीपूर्वक टीका लगाने और गुप्ता नर्सिग होम के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने और स्वास्थ्य विभाग पर मामला दबाने का आरोप लगाया। स्कूल प्रबंधन और डाक्टरों की लापरवाही ने एक घर के चिराग को छीन लिया। इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच कराने और मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यादव महासभा के वरिष्ठ मनोहर अंब, राजेश सिन्हा, मंगल मौर्य, हेमंत मौर्य, बंटी मौर्य और पीडित के माता-पिता भी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो