scriptशासकीय मेटरनिटी अस्पताल में 6 लेबर टेबल मेट्रेस किए भेट | neemach news | Patrika News

शासकीय मेटरनिटी अस्पताल में 6 लेबर टेबल मेट्रेस किए भेट

locationनीमचPublished: Feb 28, 2019 08:18:01 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

शहर की सामाजिक संस्था ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति

patrika

शासकीय मेटरनिटी अस्पताल में 6 लेबर टेबल मेट्रेस किए भेट

नीमच। शहर की सामाजिक संस्था ऋषभ अशोक समाज कल्याण समिति द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय चिकित्सालय नीमच को मेटरनीटी वार्ड में 6 लेबर टेबल मेट्रेस भेट किए गए। उक्त मेट्रेस का काफ ी समय से चिकित्सालय में अभाव रहा है, जिससे प्रसूताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता थां।
डॉ. बी.एल. बोरीवाल, डॉ. शक्तिबालाल शर्मा ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की एवं संस्था द्वारा प्रदत्त लेबर टेबल मेट्रेस को अस्पताल की महति आवश्यकता बताई एवं संस्था का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रदीप वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय में और भी जनोपयोगी सुविधार्थ कार्य किये जाने बाबद कहा कि जिसकी सहमति डॉ. बोरीवाल द्वारा प्रदतत की गई। संस्था के एस.एन. सेठी द्वारा भी चिकित्सालय में बाहर से आने वाले मरीजों की सुविधा हेतु शीघ्र ही हेल्प डेस्क की व्यवस्था संस्था के माध्यम से की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन एवं संस्था के सहयोग से नशा मुक्तिकरण, कैंसर अवेरनेस प्रोग्राम भी शीघ्र ही चालू कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। एवं अस्पताल में अपने वालों को अधिक से अधिक सुविधा मिले ऐसे प्रयास किये जाऐंगे। अंत में आभार संस्था के राकेश वर्मा द्वारा किया गया। संस्था द्वारा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बी.एल. बोरीवाल सिविल सर्जन, डॉ. शक्तिबाला शर्मा एच.ओ. गायनोकोलाजिस्ट मेटरनिटी वार्ड,स्नेहलता रॉस मेट्रेस, रजबी बाला धाकड़ इंचार्ज सिस्टर रोडूलाल, निशाबाई, रेखा सिस्टर, ओ.टी. इंचार्ज एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मुनि, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप वर्मा, प्रवक्ता डॉ. राकेश वर्मा, सह सचिव श्री घनश्याम सेठिया, सदस्य अपूर्व शर्मा, सत्यनारायण सेठी, रामलाल रामख्यानी, रमेश जैन, हरीश उपाध्याय, एस.एस. जोशी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो