script

माहेश्वरी महिला मंडल नीमच द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

locationनीमचPublished: Feb 28, 2019 08:26:22 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

कथावाचन करते आचार्य व्यास

patrika

माहेश्वरी महिला मंडल नीमच द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

नीमच। स्थानीय महेश्वरी भवन पर दिनांक 1 मार्च से 7 मार्च तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन माहेश्वरी समाज नीमच के तत्वावधान में माहेश्वरी महिला मंडल नीमच द्वारा किया जा रहा है। जिसमें श्री वृंदावन धाम उत्तर प्रदेश से पधार रहे आचार्य गोस्वामी श्री गोपाल भय्याजी व्यास पीठ पर विराजमान होकर श्रद्धालु भक्तजनों को अपनी मधुर वाणी से भागवत कथामृत एवं कृष्ण रसामृत का रसास्वादन करवाएंगे।
दिनांक 1 मार्च को प्रात: 8 .30 बजे से राम मंदिर तिलक मार्ग से शोभायात्रा एवं मंगल कलशयात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल माहेश्वरी भवन पहुंचेंगी। श्रीमद् भागवत महात्म एवं पांडव प्रसंगए दिनांक 2 मार्च को शुक्रदेव आगमन एवं कपिल देव हुति संवादए दिनांक 3 मार्च को ध्रुव चरित्र एवं नरसिंह अवतारए दिनांक 4 मार्च को वामन राम जन्म कथा व श्री कृष्ण जन्मोत्सव, दिनांक 5 मार्च को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा दिनांक 6 मार्च को रासलीला एवं रुक्मणी विवाह दिनांक 7 मार्च को सुदामा चरित्र एवं पूर्णाहुति संपन्न होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है यह जानकारी मंडल की संरक्षिका श्रीमती सूरज देवी गट्टानी एवं अध्यक्षा श्रीमती वंदना मंत्री, प्रचार मंत्री श्रीमती विनीता गट्टानी ने देते हुए सभी श्रद्धालुओं से आत्मीय अनुरोध किया है कि सभी कार्यक्रमों में पधारकर धर्म लाभ लेवे।

ट्रेंडिंग वीडियो