scriptनीमच- चित्तौडग़ढ़ के बीच ६ ट्रेनें हुई निरस्त | neemach news | Patrika News

नीमच- चित्तौडग़ढ़ के बीच ६ ट्रेनें हुई निरस्त

locationनीमचPublished: Mar 04, 2019 04:57:51 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– रेलवे द्वारा नीमच-चित्तौडग़ढ़ ट्रैक दोहरीकरण कार्य शुरू -करीब 12 ट्रेनों का मार्ग किया परिवर्तित
 

patrika

नीमच- चित्तौडग़ढ़ के बीच ६ ट्रेनें हुई निरस्त

नीमच। रेलवे द्वारा नीमच-चित्तौडग़ढ़ ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, वहीं दर्जनभर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। मई माह में चित्तौडग़ढ़-शंभुपुरा के मध्य ट्रैक तैयार कर ट्रेनों के संचालन का लक्ष्य लेकर काम चल रहा है। इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चित्तौडग़ढ़-नीमच.रतलाम के बीच ६ ट्रेनों का संचालन 4 से 14 मार्च तक निरस्त रहेगा। इसमें इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 12 मार्च तथा रैक उपलब्ध नहीं होने से रतलाम-उदयपुर एक्सप्रेस 7 मार्च को नहीं चलेगी। जबकि दो डेमू ट्रेनें निंबाहेड़ा तक ही जाएगी।

रेलवे द्वारा चित्तौडग़ढ-रतलाम रेल खंड पर 4 मार्च से 14 तक ट्रेनों का संचालन निरस्त किया गया है। वहीं दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। ट्रेन संख्या 596 05ध्06 चित्तौडग़ढ़-उदयपुर पैसेंजर ट्रेन दोनों तरफ से 5 से 14 मार्च तक, ट्रेन संख्या 598 33 कोटा-मंदसौर पैसेंजर 4 से 13 मार्च तक, ट्रेन संख्या 598 35 मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर व 598 34ध्36 मंदसौर.कोटा व मंदसौर.उदयपुर पैसेंजर 5 से 14 मार्च तक निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 148 02 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस 7 से 12 मार्च तक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन रतलाम से सुबह 6 .30 बजेए मंदसौर से सुबह 8 बजे तथा नीमच से 9 बजे रवाना होती है। 6 दिन यात्रियों को यह ट्रेन नहीं मिलेगी। ट्रेन संख्या 29019/20 मेरठ सिटी.मंदसौर लिंक एक्सप्रेस 5 से 14 मार्च तक चंदेरिया में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह चंदेरिया से मंदसौर के बीच 9 दिन निरस्त रहेगी।
दोनों डेमू निंबाहेड़ा तक ही जाएंगी
ट्रेन संख्या 79301 रतलाम.भीलवाड़ा डेमू ट्रेन जो रतलाम से शाम 6 .30 बजे रवाना होती है। यह 5 से 14 मार्च तक निंबाहेड़ा तक ही जाएगी। वहीं से अगले दिन सुबह 79302 भीलवाड़ा.रतलाम के रूप में रवाना होगी। निंबाहेड़ा से भीलवाड़ा के बीच इसका संचालन निरस्त रहेगा। ट्रेन संख्या 79303ध्04 रतलाम.चित्तौडग़ढ़.रतलाम डेमू 5 से 14 मार्च तक निंबाहेड़ा तक जाएगी। वहीं से वापस आएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 598 12 यमुनाब्रिज-रतलाम हल्दीघाटी पैसेंजर 7 मार्च को कोटा-चंदेरिया के बीच ही चलेगी। चंदेरिया-रतलाम के बीच इसका संचालन निरस्त रहेगा।

छह ट्रेन निरस्त और १२ का मार्ग परिवर्तित
रेलवे द्वारा नीमच-चित्तौडग़ढ़ ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, वहीं दर्जनभर ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जबकि दो डेमू ट्रेनें निंबाहेड़ा तक ही जाएगी। १४ मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
-जेके जयंत, पीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे मंडल रतलाम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो