scriptvideo ‘भारतीयम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तराने | neemach news | Patrika News

video ‘भारतीयम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तराने

locationनीमचPublished: Mar 04, 2019 08:34:34 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

देशभक्तिपूर्ण गीतों ने समां बांधा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

patrika

video ‘भारतीयम कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तराने

नीमच. रविवार को विद्युत शिकायत केंद्र फोर जीरो चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम ‘भारतीयम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह कैथवास, पूर्व विधायक नंद किशोर पटेल, उमरावसिंह गुर्जर, राजकुमार अहीर, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्रकुमार मिश्रा, सीएसपी नरेंद्र सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों और आमजनों ने ‘भारतीयम कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुलवामा के शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान और वंदेमातरम का गायन किया। इसके बाद आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला… ‘मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो…, ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता… ‘ए मेरे वतन के लोगों… ‘कर चले हम फिदा जानो तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों… ‘मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती…, ‘मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू… ‘अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे. आदि देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया।
आजजन ने भी दी प्रस्तुति
सैनिकों के शौर्य को समर्पित देशभक्ति से ओतप्रोत इस ‘भारतीयम कार्यक्रम में साबिर मसूरी, आदित्य तिवारी, मनीष चांदना, राजेंद्र शर्मा, जंबूकुमार जैन ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। कवि सुरेश सन्नाटा ने देशभक्ति से परिपूर्ण कविता ‘अभिनंदन है अभिनंदन है प्रस्तुत की। कविता का उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़, सत्यनारायण पाटीदार, ओम शर्मा, बृजेश मित्तल सहित नपा नीमच के पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य, नागरिक एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और आमजन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो