script

video बाबा छत्तुराम की 28 वीं पुण्यतिथि पर परिणय सूत्र में बंधे दो जोड़े

locationनीमचPublished: Mar 05, 2019 04:56:09 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

भाग्येश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई बिंदोरी।

patrika

video बाबा छत्तुराम की 28 वीं पुण्यतिथि पर परिणय सूत्र में बंधे दो जोड़े

नीमच. संत बाबा छत्तुराम सेवा समिति द्वारा सिंधी समाज के गौरव संत बाबा छत्तुराम की 28 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सोमवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं 17 वां नि:शुुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भाग्येश्वर महृादेव आश्रम, गोविन्द आलमचंद सभागार पर आयोजित किया गया ।
सेवा समिति के प्रमुख गुरमुखदास दादवानी व लक्ष्मणदास बदलानी ने बताया कि सोमवार को शाम 8 बजे रीवा मप्र के भजन सम्राट सोनू एण्ड पार्टी बालक मण्डली द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए । महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलन में इस वर्ष दो जोड़ों का विवाह हुआ । विवाह में शामिल कन्या को आशीर्वाद स्वरूप घरेलु सामग्री, कपड़े, जेवर, बर्तन आदि सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। समिति द्वारा अब तक 8 5 जोड़ों का सामुहिक विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। रात 8 बजे मण्डली द्वारा अपने संगीत कलाकारों के साथ मधुर भजनों की प्रस्तुति दी । पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी, राजकुमार मंगलवानी, नोतनदास दादवानी, भगवानदास भाग्यवानी, यशवंत मोटवानी, चन्द्रप्रकाश मोमू लालवानी, सुरेश साहनी सहित समिति के सभी सदस्यों एवं समाजजनों द्वारा समाजजनों से महंगी शादियों के आयोजन को त्याग कर समाजहित में नि:शुल्क सामुहिक विवाह में सहभागी बनने का संकल्प लिया । सायं 5 बजे महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया गया । बाबा की पुण्यतिथि पर दोपहर 12.15 बजे भोग साहब पाठ के साथ ही भाग्येश्वर महादेव आश्रम से बिन्दौली निकली । दोप 3 बजे लग्न फेरे, पल्लव का रात्री 10 बजे आयोजन किया गया ।
ये जोड़े बंधे परिणय सूत्र में –
सामुहिक विवाह सम्मेलन में नीमच निवासी घनश्यामदास की पुत्री साधना का विवाह उज्जैन निवासी देवीलाल धनवानी के पुत्र घनश्याम संग, भीलवाड़ा निवासी स्व. भगवानराम आसनानी की पुत्री माधुरी का भीलवाड़ा निवासी गोविन्दराम थिरवानी के पुत्र किषोर के संग परिणय सुत्र में बंधे।
तुलसी, गीता, सुखमनी का कराया संकल्प-
सामुहिक विवाह में समिति द्वारा वर-वधु को परिवार में खुशहाली के लिए सुखमनी गं्रथ, भागवत गीता ग्रंथ एवं तुसली का पौधा भी प्रदान किया गया । और जीवनपर्यन्त गंगा, गौमाता की सेवा का संकल्प भी दिलाया गया ।
स्वच्छता का संकल्प लिया
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी समाजजनों ने अपने आसपास एवं क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी स्वच्छता से स्वस्थ भारत अभियान की श्रृंखला में नियमित निरन्तर सफाई रखने का संकल्प लिया और दूसरों को कचरा कचरा पात्र या कचरा गाड़ी में ही यथा स्थान डालने का संकल्प भी सामुहिक रूप से लिया ।
—————————

ट्रेंडिंग वीडियो