scriptमहाशिवरात्रि पर ली विश्व शांति, आतंकवाद से मुक्ति व राष्ट्रप्रेम की शपथ | neemach news | Patrika News

महाशिवरात्रि पर ली विश्व शांति, आतंकवाद से मुक्ति व राष्ट्रप्रेम की शपथ

locationनीमचPublished: Mar 05, 2019 08:47:29 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

ब्रह्माकुमारी संस्थान ने

patrika

महाशिवरात्रि पर ली विश्व शांति, आतंकवाद से मुक्ति व राष्ट्रप्रेम की शपथ

नीमच. महाशिवरात्रि पर्व केवल भारत का ही नहीं अपितु सारे विश्व का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्व है। क्योंकि कल्याणकारी शिव परमपिता के निराकार, निरंजन एवं प्रकाशमय स्वरूप को सारे विश्व के सभी धर्मों में मान्यता मिली हुई है। अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान ने अपने अथक प्रयासों व सेवाभाव से यह पर्व सारे विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय बना दिया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह पर्व 150 से अधिक देशों में मनाया गया ।
नीमच में ज्ञान मार्ग स्थित विशाल ज्ञान सागर परिसर में ब्रह्ममुहूर्त के शुभ काल 3.30 बजे से ही ब्रह्मावत्सों का जमावड़ा शुरू हो गया तथा प्रात: 7 से 9 बजे तक सामुहिक राजयोग तपस्या एवं दिव्य सत्संग सम्पन्न हुआ। जिसका लाभ लगभग 1200 भाई-बहनों ने लिया । इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, पार्षद विनीत पाटनी की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी बीके सविता तथा संस्थान के नीमच एरिया डायरेक्टर बीके सुरेन्द्र सहित अन्य ब्रह्माकुमारियों ने मंच पर दीप प्रज्जवलित कर केक कटिंग सेरेमनी सम्पन्न की जिसके बाद ज्ञान सागर परिसर के समीप विशाल जनसमुदाय के बीच शिव ध्वजारोहण किया गया । शिवध्वज के नीचे खड़े होकर राजयोगी बीके सुरेन्द्र ने सभी को विश्व शांति, आतंकवाद से मुक्ति, राष्टप्रेम एवं स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने के लिए सभी को शपथ दिलवाई तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आकाश में छोड़े गए तथा सैंकड़ों गैस के गुब्बारे जिनके माध्यम से कल्याणकारी शिवसंदेश एवं स्वच्छता अभियान की सफलता में सहयोग की कामना वाले संदेश प्रसारित किए गए।
—————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो