scriptपोस्ट मास्टर जनरल इंदौर ने कि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा | neemach news | Patrika News

पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर ने कि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

locationनीमचPublished: Mar 08, 2019 09:58:30 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

संबोधित करते हुए राकेश कुमार व उपस्थित डाक विभाग के कर्मचारी।

patrika

पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर ने कि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

नीमच. डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के साथ एक कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को आनंद मंगल भवन में किया गया। जिसमें पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर राकेश कुमार, सहायक अधीक्षक बीए मालवीय आदि उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर बीएल कोयल ने बताया कि इस कार्यशाला में ग्रामीण डाक जीवन बीमा, जीवन बीमा, बचत बैंक खाते, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित डाक विभाग की विभिन्न योजनों की समीक्षा की गई। जिसमें नीमच मंदसौर संभाग के ग्रामीण डाक सेवक, जहां दो ही कर्मचारी हैं वहां से एक कर्मचारी सहित डाक विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। इस दौरान जिन्होंने अच्छा कार्य किया है उन्हें पुरस्कृत किया गया, वहीं जिनका काम कमजोर नजर आया, उन्हें अच्छे से काम करने के लिए समझाईश व अच्छे से काम करने के तरीके बताए गए।
————-

गायत्री शक्तिपीठ पर महिला दिवस पर नारी जागरण संगोष्ठी
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी जागरण संगोष्ठी एवं वरिष्ठ महिला परिजनों का सम्मान समारोह का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ पर किया गया। जिसके अंतर्गत गायत्री परिवार की 10 वरिष्ठ महिला परिजनों का सम्मान किया गया।
जिला संयोजक गिरिराज सिंह चौहान ने बताया की अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी जागरण अभियान अंतर्गत 21 वीं सदी नारी सदी विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में हेमलता धाकड़, मीना जयसवाल, किरण शर्मा, निता दुआ ने उपस्थित महिलाओं को राष्ट्र निर्माण में नारियों की भूमिका पर प्रेरक उद्बोधन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला मनोरमा पाठक, राजकुमारी राठौर, रामेश्वरी देवी धाकड़, राम प्यारी नेनवाया, विजय लक्ष्मी चतुर्वेदी, सुशीला आगर, प्रकाश एरन आदि का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी भगवानदीन प्रजापति, वरिष्ठ परिजन प्रभुलाल धाकड़, सत्य चतुर्वेदी, राधा बाड़ीका, दिव्या मुच्छाल सहित गायत्री परिवार की महिला परिजन एवं प्रज्ञा विद्यालय की अध्यापिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रेमानी ने किया।
———–

ट्रेंडिंग वीडियो