scriptvideo नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन | neemach news | Patrika News

video नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

locationनीमचPublished: Mar 08, 2019 10:15:19 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

नायब तहसीलदार को नियमितीकरण में आयु सीमा बढ़ाने की मंाग का ज्ञापन सौंपते स्वयंसेवक

patrika

video नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

नीमच। नेहरू युवा केंद्र नीमच के वर्तमान कार्यरत व पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के द्वारा कार्यालय के बाहर धरना दिया गया एवं जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के नाम कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केंद्र को ज्ञापन सौंपा।
स्वयंसेवक रवि यादव ने बताया कि हमने यह ज्ञापन वर्तमान में कार्यरत सभी स्वयंसेवकों को नियमित करने के लिए एवं वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र संगठन जो भर्ती निकली है। उनमें आवेदक आयु सीमा अत्यंत कम की गई है, जिससे कई पूर्व स्वयंसेवक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं । नियमतीकरण में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। नेहरू युवा संगठन में वर्तमान में जो नवीन भर्तियां निकली हैं, इनमें केवल और केवल पूर्व व वर्तमान स्वयंसेवकों मे से ही चयन हो। क्योंकि वो बरसों से संगठन से जुड़े हैं एवं भली भांति कार्य को जानते हैं तथा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा ही संगठन की भर्ती परीक्षा संपन्न हो। नीमच विकासखंड के स्वयंसेवक मनीष शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूरे देश में 21000 से अधिक स्वयंसेवक कार्यरत हैं, नवीन भर्ती निकाली जाने से पूर्व स्वयं सेवकों के जीवन में आर्थिक संकट भी खड़ा होगा और हजारों की संख्या में युवा बेरोजगार होंगे। नई भर्ती के विरोध में देश के लगभग 6 00 से अधिक जिलों में कार्य करने वाले स्वयंसेवक अपने.अपने जिलों में आज धरना प्रदर्शन कर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर प्रात: 10.00 बजे से 2.00 बजे तक स्वयंसेवकों ने धरना दिया इसके पश्चात जिला कलेक्टर पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार जाबिर हुसैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पूर्व स्वयंसेवक प्रिया सोनी, अशोक रावत, विष्णु लक्षकार, शमील चौहान, कार्यरत स्वयंसेवक रवि यादव, मनीष शर्मा, हेमेंद्र कहारा, प्रवीण जैन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो