scriptविधायक परिहार ने किया 5 करोड़ 56 लाख की लागत के 9 किमी रोड का भूमिपूजन | neemach news | Patrika News
नीमच

विधायक परिहार ने किया 5 करोड़ 56 लाख की लागत के 9 किमी रोड का भूमिपूजन

सड़क निर्माण का भूमिपूजन करते विधायक परिहार

नीमचMar 09, 2019 / 02:03 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

विधायक परिहार ने किया 5 करोड़ 56 लाख की लागत के 9 किमी रोड का भूमिपूजन

नीमच । ग्राम सरवानिया बोर में पूर्व स्वीकृत भड़भडिय़ा से बोरखेड़ी कला पहुँच मार्ग जिसकी लागत 5 करोड़ 56 लाख से अधिक व लंबाई 9 किलोमीटर है, इसका भूमिपूजन नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्तिथि में शुक्रवार को किया गया।
इस रोड़ के बनने से भड़भडिय़ा से बोरखेड़ी कला, नेवड़, सरवानिया बोर, सर्जना, बोरखेड़ी कला, सेमली चक, चरण पिपलिया, जावी ग्रामो में आवाजाही सुगम हो सकेगी।
इस अवसर पर सरपंच बालूदास बैरागी, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भिमावत, मण्डल महामंत्री राजेश पाटीदार, मदन सिंह, बाबू दास जगदीश पाटीदार, सचिव जितेंद्र पाटीदार, विजय मेघवाल, हेमंत बैरागी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्तिथ रहे ।
……………………….


15 लीटर कच्ची शराब के साथ चपलाना डेरे से दो महिलाएं गिरफ्तार
नीमच। मनासा पुलिस ने चपलाना डेरे से 15 लीटर कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। थाने से मिली जानकारी के अनुसार चपलाना डेरे से पुलिस ने अलग अलग ककार्यवाही करते हुए 10 लीटर एवं 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की हैं। पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर संतोषीबाई पति सुनील बांछडा के पास से 10 लीटर कीमत एक हजार एवं कमलीबाई पति राधेश्याम बांछडा के पास से पांच लीटर कच्ची शराब कीमत 500 रूपए जब्त की गई।
……………………….

रामानुज कोट मंदिर पर भगवान लक्ष्मीव्यंकटेश की हुई प्राण प्रतिष्ठा
-आज होगा महाप्रसादी एवं फूल बंगले के विशेष दर्शन

नीमच. रामानुज कोट मंदिर मनासा पर तीन दिवसीय पुन: प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह भगवान लक्ष्मीव्यंकटेश की प्रतिष्ठा एवं अभिषेक हुआ। जिसके पश्चात जनेऊ संस्कार, गुरूजी द्वारा दीक्षा समारोह के तहत भक्तों को गुरुमंत्र दिए। रात को गिरिराज मित्र मंडल परिवार कोटा, चितोड़, भीलवाड़ा, नीमच एवं मनासा के तत्वाधान में पंचरंगी भव्य फागोत्सव के तहत भजन संध्या हुई। गोविंद माहेश्वरी एलेन केरियर कोटा द्वारा मधुर वाणी में ठाकुरजी के भजनों का गुणगान किया। साथ ही बांके बिहारी के दरबार का दर्शन एव पुष्पों की होली खेली गई। प्रसाद स्वरूप भजनों की पुस्तिका प्रदान की गई। शनिवार को रामानुज कोट मंदिर को फुलों से सजाया जाएगा। वहीं भगवान लक्ष्मीव्यंकटेश के फुल बंगले के विशेष दर्शन सुबह 11 बजे से खुले रहेंगे। वही समस्त नागरवासियों के लिए भोजन के रूप में महाप्रसादी का आयोजन होगा।
———–

Home / Neemuch / विधायक परिहार ने किया 5 करोड़ 56 लाख की लागत के 9 किमी रोड का भूमिपूजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो