नीमच

एक क्विंटल 45 किलाग्रामे अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त

जिला पुलिस ने नशाखोरी एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध

नीमचMar 09, 2019 / 08:41 pm

Mahendra Upadhyay

नीमच। जिला पुलिस ने नशाखोरी एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अभियान के तहत जावद पुलिस ने कार्यवाही कर अवैध रूप खेती के चलते १४५ किलोग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं खेत मालिक के खिलाफ एनडीपीएएस में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। ग्राम ढाणी में खेत में अवैध रूप से बौया हुआ गांजा लगभग 145 किलोग्राम जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी को दिनांक 07 मार्च २०19 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढाणी के भूमि सर्वे क्रमांक 179 व 18 8 के पटेल बा के कुएं वाले खेत पर अवैध रूप से गांजा बौया हुआ है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए ग्राम ढाणी के भूमि सर्वे क्रमांक 179 व 18 8 के पटेल बा के कुएं वाले खेत में अवैध रूप से बौये हुए गांजे के 440 पौधे वजनी 145 किलोग्राम जप्त किया गया।र्तमान मालिक के विरूद्व थाना जावद पर अपराध क्रमांक 119/19 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। तथा उक्त खेत के वर्तमान मालिक की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिला पुलिस ने डेढ़ माह में नशाखोरी एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्व अभियान प्रारंभ किया गया है। थाना प्रभारी जावद निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम जावद द्वारा ग्राम ढाणी में खेत में अवैध रूप से बौया हुआ गांजा 01 क्विंटल 45 किलोग्राम जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही में सराहानीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे उनि.आर पी मिश्रा, उनि निलेश सोलंकी, आर गिर्राज प्रसाद शर्मा, आरक्षक कन्हैयालाल राठौर, आर. होशियार सिंह, आर. शैलेन्द्रसिंह, आर धीरज नरवाल थाना जावद की सराहनीय भूमिका रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.