scriptग्राम हाड़ी पिपलिया में एसपी ने किया जनसंवाद | neemach news | Patrika News

ग्राम हाड़ी पिपलिया में एसपी ने किया जनसंवाद

locationनीमचPublished: Mar 10, 2019 07:27:51 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

कार्यक्रम में चर्चा करते एसपी सगर

patrika

ग्राम हाड़ी पिपलिया में एसपी ने किया जनसंवाद

नीमच। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा सामाजिक कुरितियों से भरा जीवन यापन करने वाले बांछड़ा समुदाय के लोगो के मध्य जन संवाद किया। जन संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बाछड़ा समुदाय की महिलाओं से चर्चा कर उनके जीवन यापन एवं समस्याओं के बारें में प्राप्त जानकारी की गई।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा बांछड़ा समुदाय के युवक, युवतियों को समाज की मुख्य धारा से जुडऩे हेतु शिक्षा प्राप्त करने एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शासकीय एवं अशासकीय सेवाओं में नौकरी हेतु शासन की योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई। ग्राम हाड़ी पिपलिया में आयोजित जन संवाद के दौरान एस.पी सगर द्वारा ग्रामीणों से पुलिस के प्रति अपेक्षा, ग्रामीणों की समस्याओं के बारें में जानकारी प्राप्त की जाकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। ग्राम हाड़ी पिपलिया में हुए ”ग्राम चलों-जन संवाद” अभियान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच कमलेश भार्गव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रंजना बघेल, थाना प्रभारी मनासा संदीप तोमर, थाना प्रभारी कुकडेंश्वर अनुराधा गिरवाल, बाछड़ा समुदाय से नायब तहसीलदार के पद पर चयनित टीना मालवीय सहित सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से लगभग 500 ग्रामीण उपस्थित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो