scriptलोकसभा चुनाव को लेकर जिला चित्तौडग़ढ एवं नीमच की सीमावर्ती बैठक आयोजित | neemach news | Patrika News

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला चित्तौडग़ढ एवं नीमच की सीमावर्ती बैठक आयोजित

locationनीमचPublished: Mar 10, 2019 07:36:01 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

चित्तौडग़ढ़ एसपी के साथ की एसपी सगर ने बैठक

patrika

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला चित्तौडग़ढ एवं नीमच की सीमावर्ती बैठक आयोजित

नीमच। लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत् रखते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक स्तर की सीमावर्ती बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर नीमच राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश कुमार सगर, पुलिस अधीक्षक चित्तौडग़ढ अनिल कयाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच राजीव कुमार मिश्रा सम्मिलित हुए। सीमावर्ती बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर ”बार्डर समन्वय ग्रुप” नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया जाकर जानकारियों के आदान प्रदान पर सहमति बनी। लोकसभा चुनाव के दौरान जिला चित्तौडग़ढ़ की सीमा से लगे 73 मतदान केन्द्रों पर विशेष सतर्कता रखने हेतु सहमति बनी। माह अप्रेल एवं मई 2019 में आयोजित होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सीमावर्ती बैठक का आयोजन दिनांक ८ मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच में किया गया। उक्त बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के जिला नीमच से कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक नीमच राकेश कुमार सगर, पुुलिस अधीक्षक जिला चित्तौडग़ढ़ श्री अनिल कयाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच राजीव कुमार मिश्रा सम्मिलित हुए। सीमावर्ती बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान समन्वय बनाने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने अपने सुझाव दिये गये। बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के संबंध में सीमावर्ती क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा तथा फरार अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। सीमावर्ती बैठक में निम्नानुसार महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
यह लिया निर्णय
– सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों का एक व्हाट्स एप ग्रुप ”बार्डर कार्डिनेशन ग्रुप” के नाम से बनाया गया जिसके अंतर्गत समस्त सूचनाओं का सतत् आदान-प्रदान किया जावेगा।
– लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बार्डर पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
– चुनाव के दौरान शराब माफियाओं द्वारा अवैध शराब की तस्करी पर विशेष ध्यान दिया जाने तथा ऐसे समय में नकली शराब की बिक्री पर संयुक्त कार्यवाही ।
– जिला नीमच की सीमा तीन ओर राजस्थान राज्य के जिलों से लगी होने एवं उन जिलों में कंजर, कालबेलिया, बावरी जैसे अपराधिक जातियो के लोगो द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों को घटित कर राजस्थान राज्य मे प्रवेश करने को दृष्ट्गित रखते हुए दोनो राज्यो के बार्डर पर स्थित थानों द्वारा संयुक्त समन्वय से नाकाबन्दी एवं आकस्मिक चैकिंग की जावें।
– अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही मे जाने वाली पुलिस टीम द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जावें एवं संबंधित थाना प्रभारी द्वारा भी इमदाद हेतु भेजा जावें तथा इस हेतु प्रत्येक थाने पर पृथक से रजिस्टर का संधारण करने संबंधी कार्यवाही।
– अन्र्तराज्यीय स्तर पर गिरफ्तार होने वाले अपराधियो की सूचना अविलम्ब पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी जावें।
– दोनो राज्यो के सीमावर्ती राजपत्रित अधिकारियो/थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों के बीच बैहतर समन्वय व सूचना के आदान प्रदान हेतु वॉटसअप ग्रुप बनाये जावे जिसमे गु्रप एडमीन संबंधित राजपत्रित अधिकारी रहेंगे।
– सीमावर्ती क्षैत्रो मे तस्करों एवं अन्य अपराधियों के आने जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर नाका बन्दी पाइंट एवं ऐसे मार्गो पर सतत् पेट्रोलिंग की जावेें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो