scriptअब ट्रस्ट के माध्यम से बनेगा भव्य श्री परशुराम मंदिर | neemach news | Patrika News

अब ट्रस्ट के माध्यम से बनेगा भव्य श्री परशुराम मंदिर

locationनीमचPublished: Mar 12, 2019 08:50:51 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– गौड ब्राह्मण समाज समिति की बैठक सम्पन्न

patrika

अब ट्रस्ट के माध्यम से बनेगा भव्य श्री परशुराम मंदिर

नीमचए । श्री गौड ब्राह्मण समाज समिति नीमच की बैठक रविवार को दोपहर 3 बजे से स्थानीय लायन्स डेन नीमच पर रखी गई। जिसमें श्री परशुधाम (मंदिर) का निर्माण अब ट्रस्ट के माध्यम से करने अगामी श्री परशुराम जयंति महोत्सव शालीनता से मनाने का निर्णय लिया। वही समिति के चार पदाधिकारियों के इस्तीफे मंजूर कर उन्हें सर्व सम्मति से पद मुक्त किया गया।
समिति के संरक्षक प्रकाश शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, सुरेश चन्द्र शर्मा, कैलाश चन्द्र शर्मा, अध्यक्ष महेश शर्मा, महिला समिति संरक्षक अनिता शर्मा, अध्यक्ष शशि शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति में हुई इस बैठक में गौड ब्राह्मण समाज समिति नीमच से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया की गौड ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाज सेवी सुनील शर्मा के विशेष सहयोग से आज हमे भगवान श्री परशुराम जी का भव्य मंदिर बनाने के लिए स्थानीय स्टेशन रोड पर पंचवटी कालोनी के समीप जमीन उपलब्ध हो पाई है। इस जमीन पर गौड ब्राह्मण समाज समिति द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। मंदिर निर्माण का शेष कार्य अब ट्रस्ट बनाकर पूर्ण किया जाएगा। सर्व सम्मति में निर्णय होने के बाद ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस जमीन पर शीघ्र ही नीमच जिले का प्रथम एवं भव्य श्री परशुराम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी की सवा सात फिट उंची कलात्मक प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। बैठक में अगामी श्री परशुराम जयंति महोत्सव एक दिवसीय आयोजन के साथ श्री परशुराम धाम पर सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। यह जयंति महोत्सव शालीनता के साथ बगेर किसी शोर.शराबे व फु हडता के मनाया जाएगा। जिसमें हवन, पुजा-पाठ, भजन कीर्तन, प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित जन को अध्यक्ष शर्मा ने बताया की बीते दिनों समिति के संरक्षक डॉ.लक्ष्मीनारायण शर्मा, सचिव गजेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष शरद कुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने किन्ही कारणों के चलते अपने पदों से इस्तीफे के त्याग पत्र समिति कार्यालय पर प्रेषित किए थे । जिस पर बैठक में सभी के द्वारा विचार-विमर्श कर इन पदाधिकारियों के त्याग पत्र स्वीकार कर लिए गए। इन रिक्त पदों पर पदाधिकारियों के चयन हेतु अगामी दिनों में शीघ्र ही बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में गौड ब्राह्मण समाज नीमच के डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, अजय शर्मा, सीताराम शर्माए परमानन्द शर्मा, भूपेन्द्र गौड बाबा, राजेन्द्र शर्मा, रानी शर्मा, नीतु अवस्थी, राधिका मिश्रा, अंजू शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो