नीमच

तीन दिन चलेगा केसरियानाथ जैन मंदिर जिर्णोद्धार आयोजन

शुभारंभ गुरु भगवंतों की अगवानी के साथहाथी रहा आकर्षण का केंद्र

नीमचMar 12, 2019 / 09:25 pm

Mahendra Upadhyay

तीन दिन चलेगा केसरियानाथ जैन मंदिर जिर्णोद्धार आयोजन

नीमच. सरवानिया महाराज में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय श्री केसरियानाथ श्वेतांबर जैन मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज सोमवार को प्रातकाल संत सतीयों के नगर आगमन के साथ हुआ।
इस अवसर पर प्रात:काल एक्जिएम अकेडमी नीमच सिंगोली रोड से संत सतीयों की अगवानी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्ग से होकर सदर बाजार स्थित जैन स्थानक भवन के सम्मुख प्रवचन पंडाल में पहुंचा। जहां पर संत मंडल द्वारा उपस्थित जैन बंधुओं को श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जिओ और जीने दो के सिद्धांतों के साथ साथ उनके जीवन के बारे में व्याख्यान दिए। संतश्री ने उपस्थित जैन धर्मावलबियों से कहा कि कल से देश में आदर्श चुनावी आचार संहिता लग गई है। इसी के साथ ही चुनाव के परिणाम की तारीख भी घोषित हो गई है, लेकिन राजनीति कर्म नीति और धर्म नीति में बहुत अंतर है। राजनीति में लोग प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। कर्म नीति और धर्म नीति का आपस में गहरा संबंध है। कर्मनीति में विश्वास करता है उसका संबंध एक दिन धर्म से जुड़ ही जाता है। आपके ग्राम सरवानिया महाराज में 25 वर्ष पहले भगवान केसरियानाथ मंदिर का जिर्णोद्धार किया गया था। 25 वर्ष बाद पुन: अवसर आया है मंदिर के जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा का इसकी आचार संहिता आज से लग गई है जो 14 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इन तीन-चार दिनों में आप सभी को तन मन धन से प्रभु भक्ति में लगना है। इसी के साथ विभिन्न प्रकार की बोलियों का आयोजन भी किया गया। गुरु भगवंतों की अगवानी में बैंड बाजों के साथ साथ ढोल नगाड़े तथा हाथी भी मौजूद रहे जो आकर्षण का केंद्र रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.