scriptvideo युवकों को झूठे केस में फंसाने के मामले में मोहल्ले के लोगों ने दिया एसपी को ज्ञापन | neemach news | Patrika News

video युवकों को झूठे केस में फंसाने के मामले में मोहल्ले के लोगों ने दिया एसपी को ज्ञापन

locationनीमचPublished: Mar 13, 2019 06:18:51 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

एसपी को ज्ञापन देने पहुंचा पीडि़त परिवार

patrika

video युवकों को झूठे केस में फंसाने के मामले में मोहल्ले के लोगों ने दिया एसपी को ज्ञापन

नीमच। एक महिला के खिलाफ युवक ने परिवाजन सहित झूठा केंस दर्ज करवा कर फंसाने के मामले से परेशान होकर एसपी राकेश सगर को ज्ञापन देकर शिकायत की है।
शिकायतकर्ता असदउल्ला खां पिता अब्दुल कबीर खां निवासी ईदगाह कॉलोनी नीमच ने बताया कि वह मजदूरी करता है और अपने परिवार का लालन-पालन करता है। जबकि विपक्षी महिला फिरदोस उर्फ मुन्नी बाई पति युसुफ अली निवासी ईदगाह आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है। अपने पति को ही झूठे केसों में फंसाकर परेशान कर रखा है। वह आए दिन प्रार्थी और उसके परिवारजनों के साथ लड़ाई झगड़ा, गाली-गलोज व झूठी कार्यवाही करती चली आ रही है। जिनका बचाव प्रार्थी और उसके परिवारजन निरंतर करते चले आ रहें हैं। आरोपी महिला द्वारा प्रार्थी की पत्नी नूरजहां बेगम के साथ ३ जून २०१८ को झगड़ा कर मारपीट की गई। जिसकी रिपोर्ट बघाना थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अदम चैक काटकर कार्रवाई की थी। उसके बाद पड़ोसी साईना खान के साथ ीाी गाली-गलोज कर झगड़ा कर लिया व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिेपोर्ट भी नीमच केंट थाने में दर्ज है। वह गाली-गलोज कर झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही है। जिससे परिवार भयभीत है।

…………………..


आयकर विभाग द्वारा कॉल सेन्टर सूचना केन्द्र स्थापित
– टोल-फ्री नम्बर 18 002330039 पर सूचनाएं दें
नीमच। लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान भारतीय निर्वाचन आयोगए नई दिल्ली के निर्देश पर केन्द्रीय नियन्त्रण एवं शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन, होशंगाबाद रोड भोपाल मैदा मिल के सामने, तृतीय तल पर कमरा नम्बर 315 में स्थापित किया गया है।
इस नियंत्रण कक्ष में 24 ग 7 चौबीस घंटे, मतदान की तिथि तक मतदाताओं को रिश्वत के लिए संदिग्ध रूप से इस्तेमाल होने वाली नगदी की बडी रकम या अन्य वस्तुओं के संबंध में शिकायतें या सूचना प्राप्त करने के लिए एक सूचना केन्द्र कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है। कॉल सेन्टर का टोल फ ्री नम्बर 18 00-233039, टेलीफैक्स नम्बर 0755-2553425, टेलीफोन नम्बर 0755-2553425, 0755-2553442, 0755-2553445, 0755-2553447, 0755-2553449 है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो