script24 घंटे क्रियाशील रहेगा एमसीएमसी कक्ष | neemach news | Patrika News

24 घंटे क्रियाशील रहेगा एमसीएमसी कक्ष

locationनीमचPublished: Mar 13, 2019 09:02:05 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– एमसीएमसी कक्ष के लिए तीन शिफ्टों में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी – पेड न्यूज व राजनैतिक विज्ञापनों की मॉनिटरिंग करेगा एमसीएमसी कक्ष

patrika

24 घंटे क्रियाशील रहेगा एमसीएमसी कक्ष

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन जिला जनसम्पर्क कार्यालय कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 6 नीमच में किया गया है। कलेक्टर मीना ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए पेड न्यूज प्रकरणों की सतत मॉनिटरिंग तथा विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चैनलों पर प्रसारित समाचारों एवं विज्ञापनों को देखने एवं चिंहित करने तथा समाचार पत्रों में विज्ञापन एवं पेड न्यूज की जानकारी संकलित करने लिए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह एमसीएमसी कक्ष 24 घंटे किया गया है।
कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हैं कि संबंद्ध अधिकारी, कर्मचारी टेलीविजन पर निरंतर समाचार एवं विज्ञापनों की मॉनिटरिंग एवं समाचार पत्रों के परीक्षण का कार्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एमसीएमसी जगदीश मालवीय के मार्गदर्शन में चौबीसों घंटे (शासकीय अवकाश वाले दिनों) में भी करेंगे। इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल मॉनिटरिंग के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार व्यास एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज मॉनिटरिंग के नोडल अधिकारी चंद्रपाल सिंह राठौर बनाये गये है। साथ ही उक्त नोडल अधिकारियों के साथ 30 सहयोगी कर्मचारी भी तैनात किए गए है।


………………………………………………………………..
जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति गठित
नीमच । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया है।
इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर राजीव रंजन मीना रहेंगे। समिति के सचिव जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय बनाए गए हैं। समिति के सदस्यों में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारीए राज्य स्तरीयए अधिमान्य पत्रकार मुस्तफ ा हुसैन, वरिष्ठ नागरिक एमएम जाधव, सोशल मीडिया विशेषज्ञ संदीप पाटीदार शामिल हैं। कलेक्टर मीना ने बताया कि समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्रए प्रिंट मीडियाए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल नेटवर्क, इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क जैसे प्रसार माध्यमों की स्क्रीनिंग करेगी। साथ ही पेड न्यूज के लिए संदिग्ध प्रकरणों की जांच एवं तत्संबंधी अनुवर्ती कार्यवाही करेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो