scriptपंडित रत्न 1008 श्री समीर मुनि म.सा. का 39 वॉ स्मृति दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न | neemach news | Patrika News

पंडित रत्न 1008 श्री समीर मुनि म.सा. का 39 वॉ स्मृति दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न

locationनीमचPublished: Mar 14, 2019 09:41:26 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

समारोह के दौरान हुए सम्मानित

patrika

पंडित रत्न 1008 श्री समीर मुनि म.सा. का 39 वॉ स्मृति दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न

नीमच । पंडित रत्न वीरवालों द्वारक 1008 श्री समीर मुनि म.सा. का 39वॉ पूण्य स्मरण दिवस 10 मार्च को अखिल भारतीय अहिंसा प्रचारक संघ एवं अखिल भारतीय वीरवाल जैन संघ के तत्वाधान में श्री समीर गुरू पावन धाम अहिंसा नगर चित्तौडग़ढ के प्रागण में उप प्रवर्तिनी श्री षान्ता कुंवर म.सा. की सुशिष्या मधुर व्याख्यानी महासाध्वी ष्यामा म.सा. एवं महासाध्वी सुदर्शना म.सा. के पावन सानिध्य में श्रद्धा सुमन भावाजंली अर्पित करते हुऐ विविध कार्यक्रम गरिमामय समारोह पूर्वक सम्पनन हुआ । समारोह की अध्यक्षता समाजरत्न, अध्यक्ष जैन महासंघ चेन्नई सज्जनराज मेहता एवं मुख्य अतिथि मोहलाल वीरवाल जैन, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय वीरवाल जैन संघ, संजय भंडारी जैन, मनोहर षम्भुलाल बम्ब राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार मंत्री जैन कॉन्फ्रेस, कमला एस. मेहता पूर्व महिला अध्यक्षा जैन कॉन्फ्रेंस श्रीमती आशा सांभर महिला उपाध्यक्ष जैन कॉन्फ्रेंस, पुष्पा गोखरू, महिला अध्यक्षा जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रांत के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । प्रात: काल मंगल प्रार्थना एवं नवकार मंत्र जाप महासाध्वी के सानिध्य में हुआ ।
समारोह महासाध्वी के मंगला चरण से प्रारम्भ हुआ । अहिंसा नगर वीरवाल जैन छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों ने श्री समीर गुरू के गुणगान में वीरवाल पथ प्रेरिका ममता म.सा. द्वारा रचित समीर गुरू चालीसा की सुन्दर प्रस्तुति दी । समारोह में वर्ष 2018 वर्शावास में संत् साध्वीजी के सानिध्य में तप आराधना करने वाले वीरवाल जैन समाज के 17 एक, दो, 8 (अठाई) 5 उपवास करने वाले भाई बहनों का बहुमान किया । समारोह में 23 भाई बहनों ने स्वेच्छा से हिंसा को त्याग कर अहिंसा दीक्षा व्रत समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथिों एवं सहस्त्रों समाजजनों की साक्षी में महासाध्वी पूण्या ष्यामा म.सा. से प्रत्यारव्यान लेकर वीरवाल जैन प्रवृति में प्रवेष किया । समारोह में 175 वयस्क बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक परिचय सम्मेलन में उपस्थित होकर अपना-अपना परिचय दिया । वीरवाल जैन युवा परिशद द्वारा 51 युनिट ब्लड डोनेट कर राजकीय सांवरिया जिला चिकित्सालय चित्तौडगढ़ में जमा किया । समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती कमला एस मेहता ने प्रगतिशील वीरवाल जैन प्रवृति प्रोत्साहन में प्रतिक्रमण याद करने वाले प्रति सदस्य को 500 रू. देने की घोषणा की अखिल भारतीय अहिंसा प्रचारक संघ के महामंत्री भामाशाह वीरवाल जैन समाज के संरक्षक महेश भाई भंसाली ने अपने उद्बोधन में फरमाया की समीर गुरू पावन धान अहिंसा नगर परिसर में निर्माणाधीन विद्यालय शीघ्रता शीघ्र पूर्ण कर शिक्षा का कार्य शुरू करने आश्वस्त किया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो