script

बिजली उपकेंद्रों को नए ट्रांसफार्मर से किया अपग्रेड

locationनीमचPublished: Mar 14, 2019 10:08:32 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

– गर्मी में नहीं होगी कटौती- गत वर्ष से चल रहा था, लगातार मेटिनेंस का कार्य

patrika

बिजली उपकेंद्रों को नए ट्रांसफार्मर से किया अपग्रेड

नीमच। अब गर्मी के दिनों में शहरवासियों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने शहर में नई लाइन व ट्रांसफार्मर लगाकर मेटिनेंस का कार्य किया है। आवासीय और व्यावसायिक इलाकों में हालात सुधारने का कंपनी काम कर रही ंहै। खासकर शहरी क्षेत्र में 11 केवी व कम दाब वाली लाइनों के साथ ट्रांसफ ॉर्मर की क्षमता में इजाफ ा हो रहा है।

बिजली कंपनी द्वारा मार्च के पहले सप्ताह तक 100 केवी के 16 , 200 केवी के 3, 315 केवी के 2 ट्रांसफ ॉर्मर नए उपकेंद्रों पर लगाए। 5 उपकेंद्रों का काम जारी है। इसी तरह क्षमता वृद्धि के लिए 6 3 केवीए से 100 केवी के 10, 100 केवी से 200 केवी के 22 व 200 केवीए से 315 केवी के 4 ट्रांसफ ॉर्मर लगाए। इस तरह 36 स्थानों पर डीटीआर की क्षमता में वृद्धि करने का काम पूरा हो गया है। शेष 9 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के कार्य प्रगति पर हैं। 11 केवी लाइन में 3.5 किमी के काम पूरे हो चुके हैं। शेष 2.5 किमी के काम जारी हैं। कम दाब लाइन 26 किमी के काम हो चुके हैं और 34 किमी के काम जारी है।
शहर में नहीं होगी बिजली कटौती
नई लाइन नए ट्रांसफ ार्मर संबंधी काम होने से बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार होगा। बिजली कंपनी द्वारा शहर में अब तक 21 नए बिजली उप केंद्रों का काम कराया जा चुका।
– एससी वर्मा, अधीक्षण यंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो