scriptमहिला नेतृत्व ही देश को दे सकता है सही दिशा – | neemach news | Patrika News

महिला नेतृत्व ही देश को दे सकता है सही दिशा –

locationनीमचPublished: Mar 15, 2019 09:12:22 pm

Submitted by:

Mahendra Upadhyay

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा किया 7 महिलाओं का सम्मान

patrika

महिला नेतृत्व ही देश को दे सकता है सही दिशा –

नीमच। हमारी प्रतिबद्धता इस राश्ट्र के लिये होनी चाहिये जो इस रा्र्र्र्र्र्र्र्रष्ट्र के लिये काम कर रहे है उनका सहयोग करके गौरवशाली समाज का निर्माण करना चाहिये आज का भारत बदलता एवं उभरता भारत है, समुचे विश्व में भारत की स्वीकार्यता बढ़ चुकी है। यह बात महिला जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी ने कही वे विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यो के द्वारा आत्म निर्भर बनने के लिये विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा गुरूवार सांय 6 बजे भाग्येश्वर आश्रम सभागार में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में 7 महिलाओं के लिये आयोजित समारोह में बोल रही थी ।
प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व नपा ऐल्डरमेन मीनू लालवानी ने कहां कि एक सषक्त समाज महिला जागृति के बिना पूर्णत: निर्माण नहीं हो सकता इसलिये महिलाऐं भी सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिये राश्ट्र सेवा के क्षेत्र में स्वयं भी प्रशिक्षित हो और समाज के पिछड़े वर्ग को भी आगे लाने के लिये प्रशिक्षण प्रदानकर आत्म निर्भर बनायें तभी विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है महिला नेतृत्व ही देश को सही दिशा दे सकता है। मातृ शक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास होता है कार्यक्रम में संरक्षक मधु केवलानी, सचिव पूजा केवलानी ने भी महिलाओं को आत्म निर्भर होने के लिये वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रकाष डाला । कार्यक्रम में नृसिग चिकित्सा के क्षेत्र में राजु लालवानी, पापड़ एवं गृह उद्योग के क्षेत्र में निशा रोहिड़ा, सुनीता रामचन्दानी, सिलाई कला एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में हिना दादलानी, जानु अठवानी, ब्युटी पार्लर के क्षेत्र में राखी धामेचा को प्रमाण पत्र, मोतीमाला एवं प्रतीक चिन्ह पुरूस्कार स्वरूप प्रदानकर सम्मानित किया गया । साथ ही एक अन्य वयोवद्ध वरिष्ठ महिला का घर पहूंचकर प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदानकर सम्मान किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व नपा ऐल्डरमेन मीनू लालवानी, संरक्षक मधु केवलानी, जिलाध्यक्ष रेषमा टिलवानी, सचिव पूजा केवलानी, जिलाध्यक्ष मोहन कालानी आदि गणमान्य महिलाऐं मंचासीन थे । कार्यक्रम में दिव्या लालवानी, पलक लालवानी, पायल लालवानी, सुहाना बदलानी, आषा दादलानी, ज्योति ज्ञानानी, जया अठवानी, वर्षा लालवानी, आरती रोहिड़ा सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं उपस्थित थी ।
—————————

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो